The Burning Bus Video: चलती बस बनी आग का गोला, सिर्फ एक चिंगारी ने ले ली 5 लोगों की जान, मची चीख-पुकार

Edited By Rohini Oberoi,Updated: 15 May, 2025 08:53 AM

a moving bus turned into a ball of fire in lucknow 5 burnt to death

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के बाहरी इलाके में बुधवार और गुरुवार की रात एक दिल दहला देने वाली घटना घटी। दिल्ली से बिहार जा रही एक प्राइवेट स्लीपर बस में अचानक आग लग गई जिससे यात्रियों में चीख-पुकार मच गई। यह दर्दनाक हादसा मोहनलालगंज के पास किसान पथ...

नेशनल डेस्क। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के बाहरी इलाके में बुधवार और गुरुवार की रात एक दिल दहला देने वाली घटना घटी। दिल्ली से बिहार जा रही एक प्राइवेट स्लीपर बस में अचानक आग लग गई जिससे यात्रियों में चीख-पुकार मच गई। यह दर्दनाक हादसा मोहनलालगंज के पास किसान पथ पर हुआ। आग इतनी भयानक थी कि बस में सवार पांच बेकसूर लोगों की जिंदा जलकर मौत हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार जलती हुई बस लगभग एक किलोमीटर तक सड़क पर दौड़ती रही और यात्री जान बचाने के लिए चिल्लाते हुए बाहर निकलने की कोशिश करते रहे।

इंजन से उठी लपटें

यह प्राइवेट ट्रैवल्स की स्लीपर बस मंगलवार देर रात दिल्ली से बिहार के लिए रवाना हुई थी। बस में करीब 40 से 45 यात्री सवार थे। रात लगभग डेढ़ बजे जब बस लखनऊ के बाहरी इलाके मोहनलालगंज से गुजर रही थी तभी अचानक उसमें धुआं भरने लगा। कुछ यात्रियों की नींद खुली तो उन्होंने आग लगने की आशंका जताई और शोर मचाना शुरू कर दिया।

बताया जा रहा है कि आग सबसे पहले बस के इंजन वाले हिस्से से लगी और देखते ही देखते पूरी बस को अपनी चपेट में ले लिया। इस भयावह स्थिति में बस का ड्राइवर और कंडक्टर अपनी जिम्मेदारी से भागते हुए तुरंत कूदकर मौके से फरार हो गए जिससे असहाय यात्रियों को अपनी जान बचाने के लिए खुद ही संघर्ष करना पड़ा।

फंसे रह गए यात्री, बाहर से मची बचाने की गुहार

जब बस में धुआं भर रहा था उस समय ज्यादातर यात्री गहरी नींद में सो रहे थे। अचानक मची अफरा-तफरी में कई लोग अपनी सीटों से उठ भी नहीं पाए। ड्राइवर के केबिन में एक अतिरिक्त सीट लगी होने के कारण इमरजेंसी में निकलने का रास्ता भी बाधित हो गया जिससे यात्री अंदर ही फंस गए। आसपास के स्थानीय लोग सबसे पहले घटनास्थल पर पहुंचे और बस की खिड़कियों को तोड़कर यात्रियों को बाहर निकालने की desperate कोशिश करने लगे। लेकिन आग की लपटें इतनी तेजी से फैल चुकी थीं कि कुछ यात्रियों को बचाया नहीं जा सका।

 

 

 

एक किलोमीटर तक शोला बनकर दौड़ी बस

प्रत्यक्षदर्शियों ने जो मंजर बयां किया वह और भी खौफनाक था। उन्होंने बताया कि बस में आग लगने के बाद ड्राइवर ने गाड़ी रोकने की बजाय उसे कुछ दूरी तक चलाते रहने की कोशिश की जिससे आग और भी तेजी से फैल गई। आग की लपटें इतनी ऊंची थीं कि उन्हें एक किलोमीटर दूर से भी साफ देखा जा सकता था। जब तक बस रुकी तब तक उसमें आग पूरी तरह से फैल चुकी थी।

मुख्यमंत्री ने दिए सख्त जांच के आदेश

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस हृदयविदारक घटना पर गहरा दुख व्यक्त किया है और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। उन्होंने परिवहन विभाग को आदेश दिया है कि वह राज्य के सभी निजी बस ऑपरेटरों की सुरक्षा व्यवस्था की तत्काल समीक्षा करे और कमियों को दूर करे।

फायर ब्रिगेड और पुलिस का रेस्क्यू ऑपरेशन

घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस और फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां तुरंत मौके पर पहुंचीं और राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया गया। फायर ब्रिगेड को आग पर काबू पाने में काफी मशक्कत करनी पड़ी। आग बुझने के बाद बस के अंदर से पांच बुरी तरह जले हुए शव बरामद किए गए जिनकी पहचान करना भी मुश्किल हो रहा है।

ट्रैवल कंपनी पर उठे गंभीर सवाल

इस भीषण हादसे के बाद ड्राइवर और कंडक्टर के फरार होने से ट्रैवल कंपनी की लापरवाही और कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल उठने लगे हैं। पुलिस ने दोनों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और उनकी तलाश जारी है। यात्रियों ने आरोप लगाया है कि बस में न तो सही अग्निशमन उपकरण मौजूद थे और न ही कोई आपातकालीन निकास द्वार। इसके अलावा बस में ओवरलोडिंग भी थी और सुरक्षा के कोई पुख्ता इंतजाम नहीं थे जिसके कारण यह दर्दनाक हादसा हुआ।

पीड़ित परिवारों में कोहराम

हादसे की खबर मिलते ही बिहार और दिल्ली में बैठे मृतकों और घायलों के परिजनों के फोन बस ऑपरेटरों के पास आने लगे। अपने प्रियजनों की सलामती जानने के लिए वे बेचैन हो उठे। बाद में पुलिस ने मृतकों और घायलों की सूची जारी की जिसके बाद पीड़ित परिवारों में मातम छा गया। उनका रो-रोकर बुरा हाल है। स्थानीय प्रशासन अब शवों की शिनाख्त के लिए डीएनए टेस्ट की प्रक्रिया शुरू कर रहा है ताकि मृतकों की पहचान हो सके और उनके परिवारों को सौंपा जा सके। यह घटना निजी बस ऑपरेटरों की सुरक्षा व्यवस्था पर एक बड़ा सवालिया निशान खड़ा करती है और सरकार को इस दिशा में सख्त कदम उठाने की आवश्यकता है।

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!