'INDIA' अलायंस से अलग नहीं होगी AAP, पंजाब में कांग्रेस के साथ चल रहे विवाद के बीच बोले केजरीवाल

Edited By Updated: 29 Sep, 2023 02:55 PM

aap will not separate from india alliance kejriwal said

पंजाब के फायरब्रांड विधायक सुखपाल खैरा की गिरफ्तारी को लेकर कांग्रेस और आम आदमी पार्टी आमने-सामने है। ऐसा माना जा रहा है कि दोनों दलों के बीच चल रह विवाद से विपक्षी गठबंधन INDIA में दरार देखने को मिल सकती है। सीएम केजरीवाल ने इस मुद्दे पर जवाब देते...

नेशनल डेस्क: पंजाब के फायरब्रांड विधायक सुखपाल खैरा की गिरफ्तारी को लेकर कांग्रेस और आम आदमी पार्टी आमने-सामने है। ऐसा माना जा रहा है कि दोनों दलों के बीच चल रह विवाद से विपक्षी गठबंधन INDIA में दरार देखने को मिल सकती है। राजनीति गलियारों में चल रही खटपट की खबरों को लेकर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का बड़ा बयान सामने आया है। सीएम केजरीवाल ने पंजाब में कांग्रेस के साथ चल रहे विवाद के बीच साफ किया कि आम आदमी पार्टी "I.N.D.I.A'' अलायंस से अलग नहीं होगी।

AAP इंडिया अलायंस से अलग नहीं होगी
दिल्ली के मुख्यमंत्री और आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा, "आम आमदी पार्टी I.N.D.I. A अलायंस के लिए प्रतिबद्ध है। AAP 'इंडिया' अलायंस से अलग नहीं होगी।  हम गठबंधन के धर्म का पालन करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।'' केजरीवाल ने खैरा के मामले पर कहा, ‘‘मैंने इस बारे में सुना है, लेकिन मेरे पास विस्तृत जानकारी नहीं है। आपको पंजाब पुलिस से बात करनी पड़ेगी।'' उन्होंने कहा, ‘‘(पंजाब के मुख्यमंत्री) भगवंत मान की सरकार राज्य में नशीले पदार्थों की समस्या को खत्म करने के लिए प्रतिबद्ध है क्योंकि इसने युवाओं को बर्बाद कर दिया है। चाहे कोई प्रभावशाली व्यक्ति हो या कोई मामूली व्यक्ति हो, किसी को बख्शा नहीं जाएगा। मैं किसी विशेष घटना पर टिप्पणी नहीं कर रहा हूं क्योंकि मेरे पास विस्तृत जानकारी नहीं है।'' 
PunjabKesari
‘INDIA' गठबंधन द्वारा प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार के रूप में किसी को पेश नहीं करने को लेकर सवाल किए जाने पर केजरीवाल ने कहा, ‘‘हमें एक ऐसी प्रणाली तैयार करनी होगी ताकि 140 करोड़ भारतीयों को लगे कि वे प्रधानमंत्री हैं। हमें किसी एक व्यक्ति को नहीं, बल्कि लोगों को सशक्त करना होगा।'' कांग्रेस की पंजाब इकाई 2024 के आम चुनावों के लिए राज्य में सत्तारूढ़ ‘आप' के साथ किसी भी गठबंधन का पहले ही विरोध कर चुकी है।

इससे पहले कांग्रेस पार्टी प्रमुख अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग और विपक्ष के नेता प्रताप सिंह बाजवा सहित कांग्रेस नेताओं को खैरा से मिलने से रोक दिया गया था, जिन्हें गुरुवार को पुलिस हिरासत में लेने के बाद गिरफ्तार किया गया था। कांग्रेस ने आप सरकार पर प्रतिशोध की राजनीति करने का आरोप लगाया है। मार्च 2021 में प्रवर्तन निदेशालय ने ड्रग्स मनी लॉन्ड्रिंग और फर्जी पासपोर्ट रैकेट मामले में चंडीगढ़, पंजाब और दिल्ली में खैरा से जुड़े आठ स्थानों पर तलाशी ली थी। भोलाथ से विधायक खैरा ने केजरीवाल के 'तानाशाही' रवैये का हवाला देते हुए आप से इस्तीफा दे दिया था। 
 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!