Film Industry की इस फेमस एक्ट्रेस को 20 वर्षीय लड़की ने बनाया ऑनलाइन हैरेसमेंट का शिकार, फैलाई आपत्तिजनक बातें

Edited By Updated: 10 Nov, 2025 04:28 PM

actress anupama parameswaran becomes victim of cyber crime

साउथ फिल्म इंडस्ट्री की लोकप्रिय अभिनेत्री अनुपमा परमेश्वरन हाल ही में साइबर हैरेसमेंट का शिकार हो गई हैं। उनके नाम पर एक फर्जी इंस्टाग्राम अकाउंट बनाकर उनके और उनके परिवार के खिलाफ झूठी, गलत और आपत्तिजनक बातें फैलाई जा रही थीं। इस गंभीर मामले को...

नेशनल डेस्क। साउथ फिल्म इंडस्ट्री की लोकप्रिय अभिनेत्री अनुपमा परमेश्वरन हाल ही में साइबर हैरेसमेंट का शिकार हो गई हैं। उनके नाम पर एक फर्जी इंस्टाग्राम अकाउंट बनाकर उनके और उनके परिवार के खिलाफ झूठी, गलत और आपत्तिजनक बातें फैलाई जा रही थीं। इस गंभीर मामले को लेकर अभिनेत्री ने पुलिस में औपचारिक शिकायत दर्ज कराई है।

PunjabKesari

मॉर्फ्ड तस्वीरों से मानसिक आघात

अनुपमा परमेश्वरन ने खुलासा किया कि इस फेक अकाउंट के माध्यम से उनकी छेड़छाड़ की गई तस्वीरें (मॉर्फ्ड इमेज) और बेबुनियाद आरोप साझा किए जा रहे थे। इस कारण उन्हें और उनके परिवार को गंभीर मानसिक आघात (Mental Trauma) झेलना पड़ा। शुरुआती पुलिस जांच में पता चला है कि इस शर्मनाक हरकत के पीछे तमिलनाडु की एक 20 साल की लड़की शामिल है।

PunjabKesari

इस घटना के बारे में सोशल मीडिया पर जानकारी देते हुए अनुपमा ने बताया कि उन्होंने केरल साइबर क्राइम पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी। चूंकि आरोपी लड़की की उम्र बहुत कम है इसलिए वह उसकी पहचान सार्वजनिक रूप से उजागर नहीं कर सकतीं। इस सच्चाई को जानकर उनके फैंस भी हैरान हैं।

'सोशल मीडिया का मतलब किसी को परेशान करना नहीं'

अनुपमा परमेश्वरन ने इस घटना को साझा करने का मुख्य उद्देश्य स्पष्ट किया। उन्होंने कहा कि वह यह साफ कर देना चाहती हैं कि:

PunjabKesari

स्मार्टफोन और सोशल मीडिया तक पहुंच होने का मतलब यह नहीं है कि किसी को दूसरों को परेशान करने, बदनाम करने और नफरत फैलाने का अधिकार मिल गया है। उन्होंने ज़ोर देकर कहा कि हर किसी को जिम्मेदारी और आज़ादी से अपना काम करने का हक है और इस तरह की हरकतें करके आप किसी को आहत नहीं कर सकते हैं। एक्ट्रेस के इस साहसिक कदम की सोशल मीडिया पर फैंस जमकर तारीफ कर रहे हैं। फैंस ने साइबर बुलिंग के खिलाफ आवाज़ उठाने और ऐसे पीड़ितों का समर्थन करने की मांग की है ताकि ऐसी घटना किसी भी आम इंसान के साथ न हो।


 

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!