Edited By Mansa Devi,Updated: 04 Jul, 2025 10:59 AM

अहमदाबाद में 12 जून को हुए एयर इंडिया विमान हादसे को लेकर नया विवाद खड़ा हो गया है। हादसे में जान गंवाने वाले यात्रियों के परिजनों ने एयर इंडिया पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा है कि उन्हें मुआवजे के कागजातों पर जबरन दस्तखत करने के लिए मजबूर किया जा रहा...
नेशनल डेस्क: अहमदाबाद में 12 जून को हुए एयर इंडिया विमान हादसे को लेकर नया विवाद खड़ा हो गया है। हादसे में जान गंवाने वाले यात्रियों के परिजनों ने एयर इंडिया पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा है कि उन्हें मुआवजे के कागजातों पर जबरन दस्तखत करने के लिए मजबूर किया जा रहा है।
परिवारों का दावा है कि एयर इंडिया द्वारा उन्हें ऐसे दस्तावेज साइन करने को दिए जा रहे हैं, जिनमें वित्तीय निर्भरता से जुड़े कई पहलुओं का उल्लेख है। उनका आरोप है कि इन दस्तावेजों के जरिए कंपनी मुआवजे की रकम कम करने की कोशिश कर रही है। परिजनों ने यह भी कहा कि उन्हें पर्याप्त जानकारी दिए बिना इन कागजों पर हस्ताक्षर करने का दबाव डाला जा रहा है।
इस पूरे मामले पर एयर इंडिया की ओर से अब तक कोई स्पष्ट बयान नहीं आया है। हालांकि, सूत्रों का कहना है कि कंपनी मुआवजे की प्रक्रिया को ‘कानूनी प्रोटोकॉल’ के तहत पूरा कर रही है। गौरतलब है कि अहमदाबाद में 12 जून को हुए इस विमान हादसे में कई यात्रियों की मौत हो गई थी और कई अन्य गंभीर रूप से घायल हुए थे। अब मुआवजे को लेकर उठे इस विवाद ने पीड़ित परिवारों की पीड़ा को और बढ़ा दिया है।