'मेरी चिंता मत करो, मेरी शादी हो चुकी है...', पाकिस्तान के मौलवियों पर AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने कसा तंज

Edited By Updated: 06 Jun, 2025 12:21 PM

aimim chief asaduddin owaisi took a dig at pakistani clerics

पहलगाम हमले के बाद भारत के पक्ष को दुनिया के सामने मजबूत तरीके से रखने और पाकिस्तान की सच्चाई उजागर करने के लिए भारतीय संसदीय प्रतिनिधिमंडल विभिन्न देशों के दौरे पर गया। इस प्रतिनिधिमंडल में AIMIM के अध्यक्ष और सांसद असदुद्दीन ओवैसी भी शामिल थे।...

नेशनल डेस्क : पहलगाम हमले के बाद भारत के पक्ष को दुनिया के सामने मजबूत तरीके से रखने और पाकिस्तान की सच्चाई उजागर करने के लिए भारतीय संसदीय प्रतिनिधिमंडल विभिन्न देशों के दौरे पर गया। इस प्रतिनिधिमंडल में AIMIM के अध्यक्ष और सांसद असदुद्दीन ओवैसी भी शामिल थे। उन्होंने सऊदी अरब, कुवैत, बहरीन और अल्जीरिया का दौरा कर ऑपरेशन सिंदूर के बारे में भारत की स्थिति साफ़ की।

भारत लौटने के बाद ओवैसी ने मीडिया से बातचीत की। उन्होंने बताया कि इस मिशन में उन्होंने पूरी ताकत लगाई और स्पष्ट किया कि भारत आतंकवाद का शिकार है। उन्होंने यह भी बताया कि कैसे पहलगाम हमले में आतंकियों ने लोगों से उनका धर्म पूछकर गोली चलाई।

ओवैसी ने कहा कि इस दौरे के दौरान उन्होंने पाकिस्तान की सच्चाई को बेनकाब किया। जब वह बहरीन गए तो उन्होंने वहां बताया कि 1960 तक रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया बहरीन की मुद्रा छापता था। उन्होंने बताया कि पाकिस्तान लगातार शरारतें करता रहता है और इसे तभी रोका जा सकता है जब इसे FATF की ग्रे लिस्ट में डाला जाएगा। कुवैत में उन्होंने भारत और कुवैत के पुराने और मजबूत रिश्तों की बात कही।

सऊदी अरब में ओवैसी ने 2003 के रियाद में हुए अलकायदा बम धमाके का जिक्र किया, जिसमें 40 लोग मारे गए थे। साथ ही उन्होंने 8 साल पहले हुए हूती मिसाइल हमले की भी बात की। ओवैसी ने कहा कि सभी आतंकी संगठन एक जैसे हैं और उनकी विचारधारा भी समान है। उन्होंने उम्मीद जताई कि इस प्रयास से सकारात्मक असर पड़ेगा।

ओवैसी ने पाकिस्तान के बारे में भी कहा कि वह चीन पर पूरी तरह निर्भर है। पाकिस्तान के हथियारों का लगभग 80 प्रतिशत हिस्सा चीन से आता है। पाकिस्तान एशियन डेवलपमेंट बैंक से मदद मांगता है और वहां गरीबी काफी ज्यादा है।

पाकिस्तान के मौलवियों पर कड़ा हमला करते हुए ओवैसी ने कहा कि जो मौलवी मेरे खिलाफ बेवजह बातें कर रहे हैं, उन्हें अपने देश की समस्याओं जैसे पोलियो, 40 फीसदी गरीबी, 9 फीसदी बेरोजगारी और 23 मिलियन बच्चे जो स्कूल नहीं जाते, की चिंता करनी चाहिए। उन्हें अपनी फिक्र इन मुद्दों पर करनी चाहिए, न कि मुझ पर। उन्होंने मज़ाकिया लहजे में कहा, "मैं उन्हें यही बताना चाहता हूं कि मेरी फिक्र मत करो, मेरी शादी हो चुकी है।"

ओवैसी ने पाकिस्तान के नेता बिलावल भुट्टो पर भी कड़ा हमला किया। उन्होंने कहा कि बिलावल की मां बेनजीर भुट्टो का कत्ल आतंकियों ने किया था, लेकिन पाकिस्तान में उनके कातिलों के खिलाफ कोई सख्त कार्रवाई नहीं हुई। इस हमले में 130 लोग मारे गए थे, लेकिन केवल दो पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई हुई। बिलावल भुट्टो अपनी मां के कातिलों को पकड़ पाने में असफल रहे, लेकिन फिर भी भारत के बारे में बोलते हैं। ओवैसी ने पूछा कि बिलावल को यह याद रखना चाहिए कि उनकी मां को किसने मारा।

 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!