बांग्लादेश संकट पर भारत में सर्वदलीय बैठक: विदेश मंत्री ने दी जानकारी, राहुल गांधी ने बाहरी हस्तक्षेप पर उठाया सवाल

Edited By Updated: 06 Aug, 2024 12:00 PM

all party meeting in parliament on bangladesh crisis

बांग्लादेश के राजनीतिक संकट पर चर्चा के लिए संसद में सर्वदलीय बैठक चल रही है। विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर ने विभिन्न राजनीतिक दलों के सदस्यों को बांग्लादेश की वर्तमान स्थिति की जानकारी दी है।

नेशनल डेस्क: बांग्लादेश में हाल के दिनों में स्थिति बहुत ही चिंताजनक हो गई है। इस संकट के बारे में भारत सरकार ने मंगलवार को संसद में एक सर्वदलीय बैठक आयोजित की, जिसमें विदेश मंत्री एस जयशंकर ने जानकारी दी। सरकार ने बताया कि वह बांग्लादेश में हो रहे विरोध प्रदर्शनों पर ध्यान दे रही है और स्थिति के बदलते ही पार्टियों को जानकारी देती रहेगी।

कौन- कौन रहा मौजूद ?
बैठक में केंद्रीय मंत्री अमित शाह, राजनाथ सिंह, किरेन रिजिजू, जयशंकर, जेपी नड्डा, राहुल गांधी और कांग्रेस सांसद के वेणुगोपाल के अलावा कई अन्य प्रमुख नेता भी शामिल हुए। साथ ही, डीएमके के टीआर बालू, जेडीयू के ललन सिंह, एसपी के राम गोपाल यादव, टीएमसी के सुदीप बंद्योपाध्याय, आरजेडी की मीसा भारती, शिवसेना (यूबीटी) के अरविंद सावंत, बीजेडी के सस्मित पात्रा, एनसीपी (एसपी) की सुप्रिया सुले और टीडीपी के राम मोहन नायडू भी मौजूद थे।

PunjabKesari

बांग्लादेश में कितने भारतीय मौजूद हैं ?
केंद्र ने बताया कि बांग्लादेश में करीब 12,000 से 13,000 भारतीय मौजूद हैं। लेकिन स्थिति इतनी गंभीर नहीं है कि भारतीयों को तुरंत निकाला जाए। अब तक करीब 8,000 छात्र भारत लौट चुके हैं और दूतावास में मौजूद भारतीय सुरक्षित हैं। शेख हसीना के इस्तीफे के बारे में अभी कोई निर्णय नहीं लिया गया है। सूत्रों के मुताबिक, विपक्ष सरकार द्वारा उठाए गए कदमों से संतुष्ट लगता है। 

जयशंकर ने क्या किया पोस्ट...
बैठक के बाद, जयशंकर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा कि संसद में बांग्लादेश के हालात पर जानकारी दी गई और सर्वसम्मति से समर्थन के लिए धन्यवाद दिया। बांग्लादेश में सोमवार को व्यापक अशांति और हिंसा की खबरें सामने आईं। स्थानीय रिपोर्ट्स के अनुसार, इस हिंसा में कम से कम 135 लोगों की मौत हो गई और सैकड़ों लोग घायल हुए हैं। यह हिंसा प्रदर्शनकारियों और कानून प्रवर्तन के बीच झड़पों से शुरू हुई और बाद में आगजनी और तोड़फोड़ में बदल गई। पुलिस की गोलीबारी में कम से कम 96 लोगों की मौत हुई और ढाका के बाहर झड़पों में 18 और लोगों की जान गई। चिकित्सा सूत्रों ने बताया कि 500 से ज्यादा लोगों को विभिन्न चोटों के लिए इलाज किया गया, जिनमें से 70 को अस्पताल में भर्ती किया गया। 
 

Briefed an All-Party meeting in Parliament today about the ongoing developments in Bangladesh.

Appreciate the unanimous support and understanding that was extended. pic.twitter.com/tiitk5M5zn

— Dr. S. Jaishankar (@DrSJaishankar) August 6, 2024

हालात की बिगड़ती स्थिति के कारण प्रदर्शनकारी सड़कों पर उतर आए और प्रधानमंत्री के आवास समेत सरकारी भवनों में लूटपाट और तोड़फोड़ की गई। सरकारी नौकरी कोटा प्रणाली में सुधार की मांग करने वाले छात्रों का प्रदर्शन सत्तारूढ़ पार्टी के खिलाफ बड़े आंदोलन में बदल गया। ढाका में रविवार को झड़पों में 95 लोगों की मौत हो गई, जिनमें 14 कानून प्रवर्तन अधिकारी शामिल थे, और सैकड़ों लोग घायल हुए। साथ ही, जेलों से कैदियों के भागने, बैंकों को लूटने और मंदिरों और दुकानों में तोड़फोड़ जैसी घटनाएं भी सामने आई हैं। प्रधानमंत्री के आधिकारिक आवास को भी नुकसान पहुंचाया गया है।

PunjabKesari

राहुल गांधी ने उठाया सवाल
राहुल गांधी ने बाहरी हस्तक्षेप के बारे में सवाल उठाया। विदेश मंत्री ने बताया कि बाहरी ताकत का हस्तक्षेप होने की बात करना अभी जल्दबाजी होगी। शेख हसीना को समय दिया जाएगा ताकि वे अपनी स्थिति स्पष्ट कर सकें। विपक्ष ने सरकार के साथ समर्थन देने का आश्वासन दिया है। ऐसे में राहुल गांधी ने मध्यम और दीर्घकालिक रणनीतियों की जरूरत की बात की। एंटी-इंडिया सेंटीमेंट पर भी चर्चा की गई, जिस पर विदेश मंत्री ने कहा कि कुछ जगहों पर ऐसा दिखा है, लेकिन जो भी नई सरकार बनेगी, वह भारत के साथ काम करेगी। बार्डर पर फिलहाल कोई चिंता की बात नहीं है।

#WATCH | Delhi: All-party meeting underway in the Parliament on the issue of Bangladesh. EAM Dr S Jaishankar briefs the members of different political parties. pic.twitter.com/4Cl1rFRkyG

— ANI (@ANI) August 6, 2024

बात करें अभी तक की मुख्य घटनाएं की तो...
- 5 अगस्त को बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना ने इस्तीफा दे दिया और गाजियाबाद के हिंडन एयरबेस पर उतरीं हैं।
- बांग्लादेश के सेना प्रमुख जनरल वकर-उज-जमान ने बताया कि सेना एक अंतरिम सरकार का गठन करेगी।
- एक महीने से अधिक समय तक चले विरोध प्रदर्शनों में कम से कम 300 लोग मारे गए है। 

PunjabKesari

विरोध प्रदर्शन का बढ़ना
बांग्लादेश की शीर्ष अदालत ने प्रदर्शनों की योजना को रद्द कर दिया, लेकिन इसके बावजूद विरोध प्रदर्शनों की लहर जारी रही और स्थिति बिगड़ती हुई दिखाई दे रही है।
 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!