ट्रेन में सफर करने वालों के लिए जरूरी खबर, आने वाले दिनों में इस रुट की सभी ट्रेने होंगी रद्द; देखें पूरी लिस्ट

Edited By Updated: 19 Jul, 2025 11:49 AM

all trains on this route will be cancelled in the coming days see the full list

अगर अगस्त में ट्रेन से यात्रा की योजना बना रहे हैं आप तो यह खबर आपके लिए अहम है। भारतीय रेलवे ने ट्रैक मेंटेनेंस, तकनीकी काम और प्रशासनिक कारणों से कई ट्रेनों को रद्द करने और कुछ को आंशिक रूप से रोकने का फैसला किया है। खासकर रांची होकर जाने वाली...

नेशनल डेस्क : अगर अगस्त में ट्रेन से यात्रा की योजना बना रहे हैं आप तो यह खबर आपके लिए अहम है। भारतीय रेलवे ने ट्रैक मेंटेनेंस, तकनीकी काम और प्रशासनिक कारणों से कई ट्रेनों को रद्द करने और कुछ को आंशिक रूप से रोकने का फैसला किया है। खासकर रांची होकर जाने वाली ट्रेनों पर इसका सीधा असर पड़ेगा।

रेलवे का कहना है कि चक्रधरपुर मंडल में ट्रैक सुधार और अपग्रेडेशन का काम चल रहा है। इसी वजह से कई ट्रेनों को अस्थायी रूप से रद्द किया गया है। रेलवे ने यात्रियों को सलाह दी है कि वे सफर से पहले अपनी ट्रेन का स्टेटस जरूर चेक करें, ताकि स्टेशन पहुंचने पर किसी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े।

इन ट्रेनों को किया गया पूरी तरह रद्द

ट्रेन नंबर : 18175/18176 हटिया – झारसुगुड़ा – हटिया मेमू एक्सप्रेस, 18 अगस्त 2025 से 10 सितंबर 2025 तक रद्द रहेगी।

ट्रेन नंबर : 17007 चर्लपल्ली – दरभंगा एक्सप्रेस (वाया रांची) 26 अगस्त 2025 और 9 सितंबर 2025 को नहीं चलेगी।

ट्रेन नंबर : 17008 दरभंगा – चर्लपल्ली एक्सप्रेस (वाया रांची) 29 अगस्त 2025 और 12 सितंबर 2025 को रद्द रहेगी।

ट्रेन नंबर : 18523 विशाखपट्टणम – बनारस एक्सप्रेस (वाया रांची) 27, 31 अगस्त 2025 और 7, 10 सितंबर 2025 को रद्द।

ट्रेन नंबर : 18524 बनारस – विशाखपट्टणम एक्सप्रेस (वाया रांची) 28 अगस्त 2025 और 1, 8, 11 सितंबर 2025 को रद्द।

ट्रेन नंबर : 17005 हैदराबाद – रक्सौल एक्सप्रेस (वाया रांची) 28 अगस्त को रद्द रहेगी।

ट्रेन नंबर : 17006 रक्सौल – हैदराबाद एक्सप्रेस (वाया रांची) 31 अगस्त को नहीं चलेगी।

ट्रेन नंबर : 07051 चर्लपल्ली – रक्सौल स्पेशल (वाया रांची) 30 अगस्त को रद्द।

ट्रेन नंबर : 07052 रक्सौल – चर्लपल्ली स्पेशल (वाया रांची) 2 सितंबर को नहीं चलेगी।

ट्रेन नंबर : 07005 चर्लपल्ली – रक्सौल स्पेशल (वाया रांची) 1 सितंबर को रद्द।

ट्रेन नंबर : 07006 रक्सौल – चर्लपल्ली स्पेशल (वाया रांची) 4 सितंबर को रद्द।

ट्रेन नंबर : 18310 जम्मू तवी – संबलपुर एक्सप्रेस (वाया रांची) 7 सितंबर को नहीं चलेगी।

ट्रेन नंबर : 18309 संबलपुर – जम्मू तवी एक्सप्रेस (वाया रांची) 9 सितंबर को रद्द रहेगी।

ट्रेन नंबर : 13425 मालदा टाउन – सूरत एक्सप्रेस (वाया रांची) 6 सितंबर को रद्द।

ट्रेन नंबर : 13426 सूरत – मालदा टाउन एक्सप्रेस (वाया रांची)8 सितंबर को नहीं चलेगी।

ट्रेन नंबर : 15028 गोरखपुर – संबलपुर एक्सप्रेस 8 सितंबर को रद्द रहेगी।

ट्रेन नंबर : 15027 संबलपुर – गोरखपुर एक्सप्रेस 9 सितंबर को नहीं चलेगी।

इन ट्रेनों को हटिया स्टेशन पर शॉर्ट टर्मिनेट किया जाएगा?

कुछ ट्रेनों को रद्द नहीं किया गया है, लेकिन उनका संचालन बीच में ही रोक दिया जाएगा।

  • ट्रेन नंबर 15028 गोरखपुर – संबलपुर एक्सप्रेस 23, 25, 27, 29 और 31 अगस्त 2025 को यह ट्रेन हटिया स्टेशन तक ही चलेगी।
  • ट्रेन नंबर  15027 संबलपुर – गोरखपुर एक्सप्रेस 24, 26, 28, 30 अगस्त और 1 सितंबर 2025 को यह ट्रेन हटिया से आगे नहीं जाएगी।

यात्रियों के लिए सलाह

  • यात्रा से पहले अपनी ट्रेन का स्टेटस NTES ऐप, रेलवे की वेबसाइट या 139 हेल्पलाइन नंबर पर चेक कर लें।
  • अगर आपकी ट्रेन रद्द है तो टिकट का पूरा पैसा वापस मिलेगा।
  • शॉर्ट टर्मिनेशन की स्थिति में ट्रेन को केवल तय स्टेशन तक ही चलाया जाएगा, आगे का सफर खुद से करना होगा।

क्यों हो रहा ये बदलाव?

रेलवे के मुताबिक ट्रैक की मरम्मत और तकनीकी सुधार के लिए समय-समय पर ट्रेनों का संचालन रोकना पड़ता है। यह यात्रियों की सुरक्षा और बेहतर सुविधा के लिए जरूरी है।


 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!