इस 'इडली वाली दादी' की तलाश कर रहे आनंद महिंद्रा, देना चाहते हैं यह खास तोहफा

Edited By vasudha,Updated: 12 Sep, 2019 11:47 AM

anand mahindra is looking for this idli wali dadi

महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन आनंद महिंद्रा सोशल मीडिया का काफी शानदार इस्तेमाल कर रहे हैं। वे बखूबी जानते हैं कि लोगों को वही याद रहता है जो बार-बार सामने आता रहता हे इसी के तहत वह कोई न कोई टैलेंट ढूंढ ही लेते हैं...

नेशनल डेस्क: महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन आनंद महिंद्रा सोशल मीडिया का काफी शानदार इस्तेमाल कर रहे हैं। वे बखूबी जानते हैं कि लोगों को वही याद रहता है जो बार-बार सामने आता रहता हे इसी के तहत वह कोई न कोई टैलेंट ढूंढ ही लेते हैं। अब वह 80 साल की एक उस बुजुर्ग महिला को ढूंढ रहे हैं जो महज एक रुपये में इडली बेचती है। महिंद्रा इस इडली वाली दादी के बिजनेस में निवेश करना चाहते हैं।

 

आनंद महिंद्रा ने 80 साल की बुजुर्ग महिला का वीडियो शेयर करते हुए लिखा कि यह उन विनम्र कहानियों में से एक जो आपको आश्चर्यचकित करती है, लेकिन अगर आप भी कमलाथल जैसा कुछ प्रभावशाली काम करते हैं, तो यकीनन वो दुनिया को हैरान करेगा। मैंने नोटिस किया है कि वह अभी भी एक लकड़ी से जलने वाले चूल्हे का उपयोग करती हैं। अगर कोई उन्हें जानता है तो मैं उन्हें एक एलपीजी ईंधन वाला चूल्हा देना चाहूंगा और उनके व्यवसाय में निवेश करने में मुझे खुशी होगी। 
PunjabKesari

वहीं एक यूजर ने आनंद महिंद्रा के ट्वीट पर रिप्लाई करते हुए लिखा कि एलपीजी चूल्हा देना या एलपीजी कनेक्शन देने में कोई परेशानी नहीं है लेकिन मेरे हिसाब से लगातार एलपीजी गैस मुहैया कराना ज्यादा मददगार होगा। यूजर के ट्विट का जवाब देते हुए उद्योगपति ने लिखा कि मुझे उनके पास लगातार एलपीजी गैस पहुंचाने में खुशी होगी। उस इलाके में हमारी कंपनी की टीम ऐसा करेगी, मुझे यकीन है। उनकी सहायता करने में हमें खुशी होगी।

PunjabKesari

दरअसल चेन्नई के कोयंबटूर की रहने वाली कमलाथल सिर्फ एक रूपये में लोगों को इडली खिलाती हैं। उनके जीवन का लक्ष्य लोगों को सस्ता और भरपेट भोजन उपलब्ध कराना है। वह पिछले 30-35 सालों से यह काम कर रही हैं। कमलाथाल इडली बनाने के लिए अब पुराने सिलबट्टे (पत्थर) का ही इस्तेमाल करती हैं। वो इलेक्ट्रिक स्टोन ग्राइंडर इस्तेमाल करने से मना करती हैं। उनकी रसोई में स्टोव नहीं पुराने जमाने की भट्टी है। सिर्फ गांव ही नहीं आसपास के लोग भी इडली का स्वाद चखने कमलाथाल की कदई (रसोई) में आते हैं। 

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!