Edited By Harman Kaur,Updated: 02 Jun, 2025 03:43 PM

भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने दो से चार जून तक आंध्र प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में गरज के साथ बारिश और तेज हवाएं चलने का अनुमान जताया है। आईएमडी ने कहा कि पांच और छह जून को राहत मिलने से पहले गर्म और आर्द्र मौसम की स्थिति बनी रहेगी।
नेशनल डेस्क: भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने दो से चार जून तक आंध्र प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में गरज के साथ बारिश और तेज हवाएं चलने का अनुमान जताया है। आईएमडी ने कहा कि पांच और छह जून को राहत मिलने से पहले गर्म और आर्द्र मौसम की स्थिति बनी रहेगी।
आईएमडी ने एक विज्ञप्ति में कहा, ‘‘कुछ स्थानों पर गर्म और आर्द्र मौसम रहने का अनुमान है।'' उत्तर तटीय आंध्र प्रदेश (एनसीएपी), यानम और दक्षिण तटीय आंध्र प्रदेश (एससीएपी) में दो और तीन जून को अलग-अलग स्थानों पर बिजली चमकने के साथ तूफान आने का अनुमान है।

विज्ञप्ति में कहा गया है कि एनसीएपी, यानम, एससीएपी और रायलसीमा में 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से तेज हवाएं चलने की भी संभावना है। मौसम विभाग ने एनसीएपी, यानम, एससीएपी और रायलसीमा के अलग-अलग इलाकों में चार जून को 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने का अनुमान व्यक्त किया है। कुछ स्थानों पर गर्मी और उमस का दौर जारी रहने का भी अनुमान है।
ये भी पढ़ें...
- 'तेरा बेटा मारा गया... ', 15 वर्षीय छात्र स्कूल से हुआ गायब, मिली चिट्ठी से फैली सनसनी
राजस्थान के दौसा जिले के मेहंदीपुर बालाजी कस्बे में भारत बाल पब्लिक स्कूल में हुए सम्मान समारोह के दौरान 15 वर्षीय छात्र शिवराम के अचानक लापता होने से हड़कंप मच गया। शुरुआत में परिजनों और स्थानीय लोगों को अपहरण की आशंका हुई क्योंकि मौके से एक धमकी भरा नोट बरामद हुआ, जिसमें लिखा था, "तेरा बेटा मारा गया, 7:30 बजे लाश मिलेगी।"