Edited By Anu Malhotra,Updated: 01 Jan, 2026 04:09 PM

साल की पहली सुबह ने उत्तर प्रदेश और आसपास के इलाकों में लोगों को ठिठुरने पर मजबूर कर दिया है। कड़ाके की ठंड के साथ घना कोहरा आम जनजीवन को प्रभावित कर रहा है, वहीं ठंडी हवाओं ने गलन को और तेज कर दिया है। मौसम विभाग ने 1 जनवरी को लेकर कई राज्यों के...
नेशनल डेस्क: साल की पहली सुबह ने उत्तर प्रदेश और आसपास के इलाकों में लोगों को ठिठुरने पर मजबूर कर दिया है। कड़ाके की ठंड के साथ घना कोहरा आम जनजीवन को प्रभावित कर रहा है, वहीं ठंडी हवाओं ने गलन को और तेज कर दिया है। मौसम विभाग ने 1 जनवरी को लेकर कई राज्यों के लिए सतर्कता जारी की है, जिसमें कोहरा और बारिश—दोनों का डबल असर देखने को मिल सकता है।
उत्तर प्रदेश में बारिश और कोहरे का अलर्ट
मौसम विभाग के अनुसार, 1 जनवरी 2026 को पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कई जिलों में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है। मेरठ, गाजियाबाद, नोएडा, हापुड़, बागपत, बुलंदशहर, सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, शामली, मुरादाबाद, बिजनौर, रामपुर और अमरोहा समेत आसपास के क्षेत्रों में मौसम करवट ले सकता है। बारिश के साथ ठंड और बढ़ने की आशंका है। वहीं, पूर्वी उत्तर प्रदेश के जिलों में बारिश की बजाय घने से अत्यंत घने कोहरे का कहर जारी रह सकता है। मौसम विभाग ने संकेत दिए हैं कि यहां 5 जनवरी तक दृश्यता बेहद कम रह सकती है, जिससे सड़क और रेल यातायात प्रभावित हो सकता है।
उत्तराखंड में बारिश और बर्फबारी की संभावना
उत्तराखंड के पहाड़ी इलाकों में भी नए साल की शुरुआत बदले मौसम के साथ हो रही है। 1 और 2 जनवरी को उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, बागेश्वर और पिथौरागढ़ में कहीं-कहीं हल्की बारिश और ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी हो सकती है। इसके बाद 3 से 5 जनवरी के बीच राज्य के कुछ हिस्सों में घना कोहरा छाए रहने की संभावना जताई गई है।
दिल्ली-NCR में कोहरे की चादर
दिल्ली-NCR के लोगों के लिए भी राहत की खबर नहीं है। मौसम विभाग के मुताबिक 1 से 5 जनवरी तक उत्तर दिल्ली, पश्चिमी दिल्ली, गुरुग्राम, फरीदाबाद और गाजियाबाद सहित पूरे एनसीआर क्षेत्र में घना कोहरा छाया रह सकता है। सुबह और रात के समय विजिबिलिटी बेहद कम होने से वाहन चालकों को विशेष सावधानी बरतने की जरूरत है।
1 से 5 जनवरी तक देश के अन्य हिस्सों का हाल
मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार, 1 से 5 जनवरी के बीच जम्मू-कश्मीर, अरुणाचल प्रदेश और सिक्किम में बारिश और पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी की संभावना है। वहीं दक्षिण भारत में तमिलनाडु के कुछ हिस्सों में 1, 2 और 3 जनवरी को तेज मूसलाधार बारिश देखने को मिल सकती है।