मध्य प्रदेश के कूनो नेशनल पार्क में एक और चीते की मौत, अब तक तीन की गई जान

Edited By Yaspal,Updated: 09 May, 2023 06:14 PM

another cheetah died in madhya pradesh s kuno national park

मध्य प्रदेश के कूनो नेशनल पार्क में एक और चीते की मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि आपसी लड़ाई में मादा चीता दक्षा मारी गई है। दक्षिण अफ्रीका के नमीबिया से लाए गए अब तक दो चीते मर चुके हैं

नेशनल डेस्कः मध्य प्रदेश के कूनो नेशनल पार्क में एक और चीते की मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि आपसी लड़ाई में मादा चीता दक्षा मारी गई है। दक्षिण अफ्रीका के नमीबिया से लाए गए अब तक दो चीते मर चुके हैं। इसके अवाला छह साल के उदय की भी जान जा चुकी है। सुबह करीब 10.45 पर मादा चीता दक्षा को मॉनिटरिंग टीम ने घायल अवस्था में देखा। इसके बाद दक्षा का इलाज किया गया लेकिन करीब 12 बजे मादा चीता की मौत हो गई। नर चीते के हिंसक हमले में मादा चीता की मौत हुई है।

अब तक तीन चीतों की मौत
इससे पहले भी कूनो नेशनल पार्क में दो चीतों की मौत हो गई है। इसमें से छह साल का उदय चीता जिसने पिछले महीने की दम तोड़ा है। वहीं एक साउथ अफ्रीका के नामिबिया से लाए गए चीते साशा की भी मौत हो गई है। कुल मिलाकर अब तक कूनो नेशनल पार्क में अब तक तीन चीते दम तोड़ चुके हैं।

मानसून से पहले जंगल में छोड़े जाएंगे चीते
कूनो नेशनल पार्क में चीतों को बाड़े से बाहर खुले जंगल मे छोड़ने को तैयारी है। जून में मानसून की बारिश शुरू होने से पहले इन्हें छोड़ दिया जाएगा। बता दें कि नामीबिया से कूनो लाये गए दो चीतों की अब तक मौत हो चुकी है।

कूनो नेशनल पार्क के सूत्रों ने बताया कि जून के अंत तक साउथ अफ्रीका से लाए गए चीतों को सुरक्षित बाड़े से बाहर निकाल कर खुले जंगल में छोड़ने की तैयारी की गई है। 70 साल पहले विलुप्त हो चुके चीतों को भारत में आबाद करने के प्रयासों के तहत मध्यप्रदेश वन्यजीव प्राधिकरण मध्य प्रदेश कूनो नेशनल पार्क के मुक्त घूमने वाले क्षेत्रों में पांच और चीते को सेफ एनक्लोजर से छोड़ने के लिए तैयार हैं।

 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!