अगले 2 महीने में क्या मचेगी तबाही? बाबा वेंगा की भविष्यवाणी ने बढ़ाई दुनिया की धड़कनें, अगर हुई गई सच तो...

Edited By Rohini Oberoi,Updated: 25 May, 2025 12:12 PM

baba venga s prediction increased the heartbeat of the world

हर किसी को भविष्य जानने की उत्सुकता होती है। लोग जानना चाहते हैं कि आने वाले समय में उनके जीवन और दुनिया पर क्या प्रभाव पड़ेगा। इसी क्रम में बुल्गारिया की प्रसिद्ध भविष्यवक्ता बाबा वेंगा की भविष्यवाणियां एक बार फिर चर्चा का विषय बन गई हैं। उन्होंने...

नेशनल डेस्क। हर किसी को भविष्य जानने की उत्सुकता होती है। लोग जानना चाहते हैं कि आने वाले समय में उनके जीवन और दुनिया पर क्या प्रभाव पड़ेगा। इसी क्रम में बुल्गारिया की प्रसिद्ध भविष्यवक्ता बाबा वेंगा की भविष्यवाणियां एक बार फिर चर्चा का विषय बन गई हैं। उन्होंने दुनिया को लेकर कई चौंकाने वाली भविष्यवाणियां की हैं जिनमें से कुछ तो बेहद डरावनी हैं। बाबा वेंगा का जन्म वर्ष 1911 में हुआ था और उनका निधन 1996 में 86 वर्ष की आयु में हुआ।

2025: एक बड़े आर्थिक संकट का साल?

बाबा वेंगा की एक भविष्यवाणी के मुताबिक एक ऐसा साल आएगा जो कठिनाई भरा हो सकता है। उनके अनुसार, यह साल 2025 हो सकता है जिसमें एक बड़ा आर्थिक संकट आने की संभावना है। उन्होंने भविष्यवाणी की है कि इस साल दुनिया के बाजारों को अस्थिर करने वाली नीतियों के कारण देशों के बीच तनाव बढ़ सकता है। दुनिया भर में जारी आर्थिक उथल-पुथल के बीच उनकी यह भविष्यवाणी पहले से कहीं अधिक प्रासंगिक प्रतीत हो रही है।

दुनियाभर में आर्थिक मंदी और उसके परिणाम

बाबा वेंगा ने संकेत दिया है कि साल 2025 में दुनियाभर में आर्थिक मंदी आ सकती है। उनका कहना है कि इससे बैंकिंग सिस्टम टूट सकता है और कई देशों को इसके गंभीर परिणाम भुगतने पड़ सकते हैं। इसके चलते हिंसा फैल सकती है जिसे उन्होंने 'इंसानियत के पतन' के रूप में बताया है। यह भविष्यवाणी वैश्विक अर्थव्यवस्था के भविष्य को लेकर चिंताएं बढ़ा रही है।

12 साल की उम्र में चली गई थी आंखों की रोशनी

यह उल्लेखनीय है कि बाबा वेंगा की आंखों की रोशनी सिर्फ 12 साल की उम्र में चली गई थी। उनकी अधिकांश भविष्यवाणियां जिनमें सोवियत संघ का विघटन और अमेरिका में आतंकी संगठन अलकायदा के 9/11 हमले जैसी प्रमुख घटनाएं शामिल हैं सच साबित हुई हैं। इसी वजह से उन्हें बाल्कन क्षेत्र का नास्त्रेदमस कहा जाता है। उन्होंने सन् 5079 तक की भविष्यवाणियां की थीं जो अभी भी रहस्य का विषय बनी हुई हैं।

उनकी ताजा भविष्यवाणियां वैश्विक अर्थव्यवस्था और मानवीय संबंधों के भविष्य को लेकर लोगों में जिज्ञासा और चिंता दोनों बढ़ा रही हैं।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!