हिमंत बिस्वा का बांग्लादेश को कड़ा संदेश- ‘हमें धमकाने वाले पहले अपना नक्शा देखें’

Edited By Updated: 26 May, 2025 02:01 PM

bangladesh which is threatening us should first look at its map

असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने एक बार फिर बांग्लादेश को कड़ा संदेश दिया है। नोबेल विजेता मोहम्मद युनुस के बयानों पर पलटवार करते हुए, मुख्यमंत्री सरमा ने कहा कि बांग्लादेश के पास स्वयं दो ऐसे 'चिकन नेक' हैं, जो भारत के पूर्वोत्तर को शेष देश...

नेशनल डेस्क: असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने एक बार फिर बांग्लादेश को कड़ा संदेश दिया है। नोबेल विजेता मोहम्मद युनुस के बयानों पर पलटवार करते हुए, मुख्यमंत्री सरमा ने कहा कि बांग्लादेश के पास स्वयं दो ऐसे 'चिकन नेक' हैं, जो भारत के पूर्वोत्तर को शेष देश से जोड़ने वाले 'चिकन नेक कॉरिडोर' (सिलीगुड़ी कॉरिडोर) से कहीं ज़्यादा कमज़ोर हैं। उन्होंने उन लोगों को आड़े हाथों लिया जो आदतन भारत के 'चिकन नेक कॉरिडोर' को लेकर धमकाते हैं और उन्हें भौगोलिक तथ्यों पर ध्यान देने की सलाह दी।

PunjabKesari

मुख्यमंत्री सरमा ने भारत के सिलीगुड़ी कॉरिडोर का ज़िक्र किया, जो 22 किलोमीटर चौड़ा एक संकीर्ण भू-मार्ग है। यह भारत के पूर्वोत्तर राज्यों को मुख्य भूमि से जोड़ता है और इसे अक्सर एक रणनीतिक 'चोकपॉइंट' के रूप में देखा जाता है। उन्होंने कहा कि भारत की इस कथित कमज़ोरी पर अक्सर एकमात्र ध्यान, व्यापक क्षेत्रीय भूगोल को नज़रअंदाज़ कर देता है।

बांग्लादेश के दो 'चिकन नेक'-

हिमंत बिस्वा सरमा ने इस बात पर ज़ोर दिया कि बांग्लादेश के भी अपने संकरे और रणनीतिक रूप से कमज़ोर भू-मार्ग हैं-

उत्तरी बांग्लादेश कॉरिडोर: सरमा ने बताया कि बांग्लादेश के अपने संस्करण के 'चिकन नेक' में 80 किलोमीटर लंबा उत्तरी बांग्लादेश कॉरिडोर शामिल है। यह गलियारा दखिन दिनाजपुर से दक्षिण पश्चिम गारो हिल्स तक फैला हुआ है। उनके अनुसार, इस क्षेत्र में कोई भी गड़बड़ी पूरे रंगपुर डिवीजन को बांग्लादेश के बाकी हिस्सों से प्रभावी ढंग से काट सकती है, जिससे ढाका के लिए एक बड़ा राष्ट्रीय सुरक्षा और संपर्क संकट पैदा हो सकता है।

चटगाँव कॉरिडोर: मुख्यमंत्री ने चटगाँव कॉरिडोर को भी उतना ही महत्वपूर्ण बताया। यह दक्षिण त्रिपुरा से बंगाल की खाड़ी तक फैली एक संकरी पट्टी है। सरमा ने कहा कि यह गलियारा, जो भारत के 'चिकन नेक' से भी छोटा है, बांग्लादेश की आर्थिक राजधानी और प्रमुख बंदरगाह शहर चटगाँव को राजनीतिक राजधानी ढाका से जोड़ने वाला एकमात्र महत्वपूर्ण मार्ग है।

PunjabKesari

क्षेत्रीय तनाव और भौगोलिक जागरूकता

सरमा ने कहा कि वह केवल भौगोलिक तथ्य प्रस्तुत कर रहे हैं, जिन्हें कुछ लोग भूल सकते हैं। उन्होंने सुझाव दिया कि भारत की कमजोरियों पर अक्सर दिया जाने वाला ध्यान, व्यापक क्षेत्रीय भूगोल को नज़रअंदाज़ कर देता है। उनकी इन टिप्पणियों से रणनीतिक और कूटनीतिक हलकों में एक नई बहस शुरू होने की संभावना है, खासकर ऐसे समय में जब क्षेत्रीय तनाव लगातार निगरानी का विषय बना हुआ है। मुख्यमंत्री का यह बयान बांग्लादेश को यह स्पष्ट संदेश देता है कि भारत अपनी सुरक्षा के प्रति सचेत है और किसी भी धमकी का जवाब देने में सक्षम है।

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!