Edited By Pardeep,Updated: 24 Jan, 2026 06:49 AM

जनवरी के आखिरी हफ्ते में बैंक छुट्टियों का ऐसा मेल बन रहा है कि अगर आपने पहले से जानकारी नहीं ली, तो बैंक पहुंचकर सीधे बंद शटर देखने को मिल सकता है। खास तौर पर 24 जनवरी (शनिवार) को लेकर लोगों में सबसे ज्यादा कन्फ्यूजन बना हुआ है। आइए विस्तार से...
नेशनल डेस्कः जनवरी के आखिरी हफ्ते में बैंक छुट्टियों का ऐसा मेल बन रहा है कि अगर आपने पहले से जानकारी नहीं ली, तो बैंक पहुंचकर सीधे बंद शटर देखने को मिल सकता है। खास तौर पर 24 जनवरी (शनिवार) को लेकर लोगों में सबसे ज्यादा कन्फ्यूजन बना हुआ है। आइए विस्तार से समझते हैं कि बैंक कब बंद रहेंगे और कब खुलेंगे।
24 जनवरी को बैंक खुलेंगे या बंद? जानिए पूरा सच
24 जनवरी को शनिवार है और यह जनवरी महीने का चौथा शनिवार पड़ता है। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) के नियमों के अनुसार हर महीने दूसरे और चौथे शनिवार और हर रविवार को देशभर के सभी सरकारी और निजी बैंक बंद रहते हैं।
इसलिए 24 जनवरी को पूरे भारत में बैंक शाखाएं बंद रहेंगी।
बैंक छुट्टियां कैसे तय होती हैं?
भारत में बैंक छुट्टियों की आधिकारिक सूची RBI जारी करता है। इसमें शामिल होते हैं: राष्ट्रीय अवकाश (जैसे गणतंत्र दिवस, स्वतंत्रता दिवस), राज्य-विशेष त्योहार, सभी रविवार और हर महीने के दूसरे और चौथे शनिवार। इसी वजह से बैंक जाने से पहले अपने शहर और तारीख के अनुसार छुट्टी की जानकारी चेक करना बहुत जरूरी हो जाता है।
लगातार तीन दिन बंद रहेंगे बैंक
इस बार बैंक ग्राहकों को थोड़ी ज्यादा परेशानी हो सकती है, क्योंकि छुट्टियां लगातार पड़ रही हैं:
-
24 जनवरी (शनिवार) – चौथा शनिवार, बैंक बंद
-
25 जनवरी (रविवार) – साप्ताहिक अवकाश
-
26 जनवरी (सोमवार) – गणतंत्र दिवस, राष्ट्रीय अवकाश
यानी 24, 25 और 26 जनवरी को लगातार तीन दिन बैंक शाखाएं बंद रहेंगी। अब अगर कोई जरूरी काम है, तो वह सीधे 27 जनवरी (मंगलवार) को ही निपटाया जा सकेगा।
डिजिटल बैंकिंग सेवाएं रहेंगी चालू
अच्छी खबर यह है कि भले ही बैंक शाखाएं बंद रहें, लेकिन डिजिटल बैंकिंग सेवाएं पूरी तरह चालू रहेंगी। आप इन सुविधाओं का इस्तेमाल कर सकते हैं: नेट बैंकिंग, मोबाइल बैंकिंग ऐप, UPI से पैसे भेजना और लेना और ATM से कैश निकालना। हालांकि, इन कामों के लिए बैंक नहीं खुलेंगे- चेक क्लियरेंस, ड्राफ्ट बनवाना,पासबुक अपडेट और केवाईसी या अन्य दस्तावेजी काम।