₹14,610 करोड़ की ऑर्डर बुक के साथ चमका Defence शेयर, दो देशों से मिले 52 करोड़ के नए ऑर्डर

Edited By Updated: 05 Jul, 2025 11:27 AM

beml gets new export order defense order from uzbekistan

देश की प्रतिष्ठित डिफेंस सेक्टर पीएसयू BEML लिमिटेड को दो अलग-अलग देशों से बड़े एक्सपोर्ट ऑर्डर मिले हैं। यह ऑर्डर ऐसे समय पर आए हैं जब कंपनी का प्रदर्शन बाजार में मजबूत दिख रहा है। BEML को मिले ये ऑर्डर लगभग 6.23 मिलियन डॉलर (यानी लगभग 52 करोड़...

नेशनल डेस्क: देश की प्रतिष्ठित डिफेंस सेक्टर पीएसयू BEML लिमिटेड को दो अलग-अलग देशों से बड़े एक्सपोर्ट ऑर्डर मिले हैं। यह ऑर्डर ऐसे समय पर आए हैं जब कंपनी का प्रदर्शन बाजार में मजबूत दिख रहा है। BEML को मिले ये ऑर्डर लगभग 6.23 मिलियन डॉलर (यानी लगभग 52 करोड़ रुपये) के हैं। यह खबर शेयर बाजार बंद होने के बाद सामने आई और निवेशकों में उत्साह का माहौल देखने को मिला।

किन देशों से मिले ऑर्डर?

BEML की रेगुलेटरी फाइलिंग के अनुसार कंपनी को दो अलग-अलग देशों से महत्वपूर्ण एक्सपोर्ट ऑर्डर मिले हैं। पहला ऑर्डर कॉमनवेल्थ ऑफ इंडिपेंडेंट स्टेट्स (CIS) क्षेत्र के एक देश से आया है, जिसके तहत BEML को हेवी ड्यूटी बुलडोजर की सप्लाई करनी है। वहीं दूसरा ऑर्डर उज्बेकिस्तान से मिला है, जिसमें कंपनी को हाई परफॉर्मेंस मोटर ग्रेडर की आपूर्ति करनी है। खास बात यह है कि उज्बेकिस्तान से मिला यह ऑर्डर BEML के लिए उस देश से पहला एक्सपोर्ट ऑर्डर है, जो कंपनी के लिए एक नई अंतरराष्ट्रीय साझेदारी की शुरुआत मानी जा रही है।

BEML की ताकत बढ़ी, ऑर्डर बुक ₹14,610 करोड़

BEML ने जानकारी दी है कि वित्त वर्ष 2024-25 में उसके पास ₹14,610 करोड़ की मजबूत ऑर्डर बुक है। कंपनी डिफेंस सेक्टर के लिए लगातार अत्याधुनिक तकनीक पर आधारित उत्पादों का विकास कर रही है। इनमें रणनीतिक हथियार प्रणालियों के लिए विकसित किया गया 12X12 हाई मोबिलिटी व्हीकल (HMV), खदानों की सुरक्षा के लिए सेल्फ प्रोपेल्ड माइन बैरियर, तोपखाने की तोपों को खींचने के लिए एयर कूल्ड इंजन आधारित रिजिड एक्सल HMV और 1500 हॉर्स पावर वाला इंजन प्रोग्राम शामिल हैं, जो अब अपने अगले चरण में पहुंच चुका है। इन नवाचारों से स्पष्ट है कि BEML 'मेक इन इंडिया' डिफेंस इनिशिएटिव में एक अहम भूमिका निभा रहा है और देश की रक्षा क्षमता को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में मजबूती से आगे बढ़ रहा है।

शेयर में दिख रही मजबूती

हाल के दिनों में BEML के शेयरों में अच्छा खासा उछाल देखने को मिला है। शुक्रवार को कंपनी का शेयर BSE पर 1.59% की तेजी के साथ ₹4521.90 पर बंद हुआ, जबकि NSE पर यह 1.73% की बढ़त के साथ ₹4,530 पर बंद हुआ। कंपनी का 52 वीक हाई ₹5,488 और 52 वीक लो ₹2,350 रहा है। साल 2025 में अब तक BEML के शेयर में 9.94% की बढ़त दर्ज की गई है, वहीं पिछले छह महीनों में इसने 16.24% का रिटर्न दिया है। हालांकि, पिछले एक साल की बात करें तो इसमें 2.70% की गिरावट भी दर्ज की गई है। फिलहाल कंपनी का कुल मार्केट कैप ₹18,840 करोड़ है, जो इसके मजबूत प्रदर्शन और बाजार में निवेशकों के विश्वास को दर्शाता है।

निवेशकों के लिए क्या है संकेत?

BEML को मिले ताज़ा ऑर्डर और कंपनी के उत्पाद विकास में हो रही तेजी को देखते हुए बाजार में यह संकेत मिल रहा है कि कंपनी का भविष्य मजबूत और टिकाऊ है। एक्सपोर्ट बढ़ने और डिफेंस सेक्टर में आत्मनिर्भर भारत के अभियान को बल मिलने से लंबी अवधि में निवेशकों को फायदा मिल सकता है।

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!