Edited By Seema Sharma,Updated: 10 Sep, 2023 02:36 PM

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने कहा कि जी-20 शिखर सम्मेलन में चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग शामिल होते तो अच्छा होता, लेकिन यह (सम्मेलन) ‘‘बेहतर ढंग से जारी है।’’ यह पूछे जाने पर कि क्या जिनपिंग की गैर मौजूदगी का जी-20 नेताओं के शिखर सम्मेलन पर असर...
नेशनल डेस्क: अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने कहा कि जी-20 शिखर सम्मेलन में चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग शामिल होते तो अच्छा होता, लेकिन यह (सम्मेलन) ‘‘बेहतर ढंग से जारी है।’’ यह पूछे जाने पर कि क्या जिनपिंग की गैर मौजूदगी का जी-20 नेताओं के शिखर सम्मेलन पर असर पड़ा है, अमरीकी राष्ट्रपति ने कहा, ‘‘उनका यहां होना अच्छा होता लेकिन कोई बात नहीं, शिखर सम्मेलन बेहतर ढंग से जारी है।’’
जिनपिंग की अनुपस्थिति के बारे में पूछे जाने पर भारतीय विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने कहा कि यह हर देश को तय करना है कि ऐसे शिखर सम्मेलनों में उनका प्रतिनिधित्व किस स्तर पर होगा और किसी को भी इस संबंध में ज्यादा मतलब नहीं निकालना चाहिए।