Edited By Anu Malhotra,Updated: 18 Apr, 2023 10:12 AM

हरियाणा के करनाल जिले में मंगलवार तड़के तीन मंजिला चावल मिल का एक हिस्सा ढहने से चार मजदूरों की मौत हो गई और 20 अन्य जख्मी हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी। उसने बताया कि बचाव अभियान जारी है।
करनाल: हरियाणा के करनाल जिले में मंगलवार तड़के तीन मंजिला चावल मिल का एक हिस्सा ढहने से चार मजदूरों की मौत हो गई और 20 अन्य जख्मी हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी। उसने बताया कि बचाव अभियान जारी है। मौके पर कुछ मजदूरों ने पत्रकारों को बताया कि घटना के वक्त इमारत में करीब 150 श्रमिक सो रहे थे। तरावड़ी थाने के प्रभारी (एसएचओ) संदीप ने फोन पर बताया, इस घटना में चार लोगों की मौत हुई है।
बता दें कि इस राइस मिल का नाम शिव शक्ति मिल है। हादसे के तुरंत बाद फायर ब्रिगेड, पुलिस, एंबुलेंस और सामाजिक संस्थाएं मौके पर पहुंचकर राहत और बचाव कार्य में जुटी गई है। वहीं, करनाल के एसपी शशांक सावन भी मौके पर मौजूद हैं और पुलिस मिल के मालिक से पूछताछ कर रही है।