50 हजार मंथली पेंशन के साथ 4 करोड़ रुपये एकमुश्त... बस इस स्कीम में आज ही कर दें निवेश; मिलेगी डबल फायदा

Edited By Updated: 03 Jan, 2026 03:34 PM

50 000 monthly pension and 4 crore lump sum invest in this scheme

यह योजना रिटायरमेंट के बाद आर्थिक सुरक्षा देने के लिए बनाई गई है। नेशनल पेंशन सिस्टम (NPS) के जरिए सही उम्र से निवेश करने पर रिटायरमेंट के समय करीब 4 करोड़ रुपये की एकमुश्त राशि और हर महीने लगभग 50 हजार रुपये की पेंशन मिल सकती है। इसमें कुल कॉर्पस...

नेशनल डेस्क : रिटायरमेंट के बाद नियमित आय हर व्यक्ति की एक अहम जरूरत होती है, ताकि रोजमर्रा के खर्च आसानी से पूरे हो सकें। लेकिन सही निवेश योजना न होने के कारण कई लोगों को रिटायरमेंट के बाद पर्याप्त पेंशन नहीं मिल पाती। ऐसे में नेशनल पेंशन सिस्टम (NPS) एक ऐसा विकल्प है, जो रिटायरमेंट के बाद एकमुश्त बड़ी रकम के साथ-साथ हर महीने स्थिर पेंशन का लाभ देता है।

नेशनल पेंशन सिस्टम एक सरकारी रिटायरमेंट योजना है, जिसमें निवेशक नौकरी के दौरान नियमित निवेश कर सकते हैं। रिटायरमेंट के समय इसमें जमा राशि का 80 प्रतिशत हिस्सा एक साथ निकाला जा सकता है, जबकि बाकी 20 प्रतिशत राशि से एन्युटी खरीदनी होती है। यही एन्युटी हर महीने पेंशन के रूप में निवेशक को भुगतान करती है।

यह भी पढ़ें - इस भाजपा MLA का हुआ निधन, बीच मीटिंग में आया हार्ट अटैक

अगर कोई व्यक्ति हर महीने 50 हजार रुपये की पेंशन चाहता है, तो उसे सालाना 6 लाख रुपये की पेंशन की जरूरत होगी। मान लें कि एन्युटी पर औसतन 6 प्रतिशत सालाना रिटर्न मिलता है, तो इसके लिए करीब 1 करोड़ रुपये की एन्युटी खरीदनी होगी। यानी इतनी राशि एन्युटी में लगाने पर हर महीने लगभग 50 हजार रुपये पेंशन मिल सकती है।

NPS के नियमों के अनुसार, चूंकि केवल 20 प्रतिशत राशि ही एन्युटी में लगाई जाती है, इसलिए 1 करोड़ रुपये की एन्युटी खरीदने के लिए कुल NPS कॉर्पस लगभग 5 करोड़ रुपये होना जरूरी है। इसमें से 4 करोड़ रुपये रिटायरमेंट के समय एकमुश्त मिलेंगे और शेष 1 करोड़ रुपये से पेंशन की व्यवस्था होगी।

निवेश की शुरुआत जितनी जल्दी की जाए, उतना कम मासिक निवेश करना पड़ता है। यदि कोई व्यक्ति 25 साल की उम्र से निवेश शुरू करता है, तो उसे लगभग 14 से 15 हजार रुपये प्रति माह निवेश करने होंगे। औसतन 10 प्रतिशत सालाना रिटर्न मानें तो 60 साल की उम्र तक उसका कुल कॉर्पस करीब 5 करोड़ रुपये हो सकता है, जिससे 50 हजार रुपये की मासिक पेंशन संभव है।

वहीं अगर कोई निवेशक 30 साल की उम्र में NPS में निवेश शुरू करता है, तो उसे हर महीने लगभग 22 से 24 हजार रुपये निवेश करने होंगे। इसी तरह 35 साल की उम्र से शुरुआत करने पर 50 हजार रुपये की पेंशन पाने के लिए करीब 35 से 38 हजार रुपये मासिक निवेश करना पड़ेगा।

कुल मिलाकर, NPS उन लोगों के लिए बेहतर विकल्प है जो रिटायरमेंट के बाद आर्थिक सुरक्षा चाहते हैं। सही उम्र में निवेश की शुरुआत कर और नियमित योगदान देकर न सिर्फ करोड़ों रुपये का कॉर्पस तैयार किया जा सकता है, बल्कि हर महीने एक सुनिश्चित पेंशन भी पाई जा सकती है।

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!