Jio और SpaceX ने मिलाया हाथ, भारत में जल्द शुरू होगा Starlink का सैटेलाइट इंटरनेट

Edited By Rohini Oberoi,Updated: 12 Mar, 2025 10:24 AM

big deal between jio and spacex

भारत की सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी रिलायंस जियो ने एलन मस्क की कंपनी स्पेसएक्स के साथ एक अहम समझौता किया है। इस समझौते के तहत भारत में Starlink की सैटेलाइट इंटरनेट सेवाएं उपलब्ध कराई जाएंगी। कंपनी ने यह घोषणा 12 मार्च को की।

नेशनल डेस्क। भारत की सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी रिलायंस जियो ने एलन मस्क की कंपनी स्पेसएक्स के साथ एक अहम समझौता किया है। इस समझौते के तहत भारत में Starlink की सैटेलाइट इंटरनेट सेवाएं उपलब्ध कराई जाएंगी। कंपनी ने यह घोषणा 12 मार्च को की।

Jio और SpaceX की साझेदारी क्यों खास है?

यह करार ऐसे समय में हुआ है जब भारती एयरटेल ने भी हाल ही में Starlink के साथ एक समझौता किया था। हालांकि इन दोनों समझौतों को भारतीय सरकार की मंजूरी मिलनी बाकी है। सरकार की स्वीकृति के बाद ही Starlink भारत में अपनी इंटरनेट सेवाएं शुरू कर पाएगा।

 

PunjabKesari

 

Jio के ग्राहकों को क्या फायदा होगा?

➤ Jio अपने रिटेल स्टोर्स और ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स के जरिए Starlink उपकरण उपलब्ध कराएगा।
➤ ग्राहकों को इंस्टॉलेशन और तकनीकी सहायता भी दी जाएगी जिससे वे आसानी से सैटेलाइट इंटरनेट का इस्तेमाल कर सकें।
➤ यह सेवा खासतौर पर दूर-दराज के ग्रामीण इलाकों में इंटरनेट पहुंचाने में मददगार साबित होगी।

भारत में हाई-स्पीड इंटरनेट का विस्तार होगा – Jio CEO 

रिलायंस जियो के ग्रुप सीईओ मैथ्यू ओमन ने इस समझौते पर खुशी जताते हुए कहा, "हर भारतीय को किफायती और तेज ब्रॉडबैंड सेवा देना हमारी प्राथमिकता है। स्पेसएक्स के साथ हमारी यह साझेदारी भारत के डिजिटल भविष्य को और मजबूत करेगी। Starlink के नेटवर्क को Jio के ब्रॉडबैंड सिस्टम में जोड़ने से देशभर में इंटरनेट सेवाओं की गुणवत्ता और पहुंच दोनों बेहतर होंगी।"

भारत में सेवाएं शुरू करने के लिए सरकारी मंजूरी का इंतजार

स्पेसएक्स की प्रेसीडेंट और सीओओ ग्वेने शॉटवेल ने भी इस करार पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, "हम भारत में इंटरनेट कनेक्टिविटी बढ़ाने के लिए जियो के साथ साझेदारी कर खुश हैं। हमें भारत सरकार की अनुमति का इंतजार है ताकि हम देश के लोगों, व्यवसायों और संगठनों तक Starlink की हाई-स्पीड इंटरनेट सेवाएं पहुंचा सकें।"

Starlink से देश के डिजिटल मिशन को मिलेगा बल

Starlink की सैटेलाइट इंटरनेट सेवा खासकर उन इलाकों में इंटरनेट पहुंचाने में मदद करेगी जहां अभी तक ब्रॉडबैंड सेवाएं सीमित हैं। यह Jio और भारत सरकार की डिजिटल इंडिया मुहिम को और मजबूती देगा।

 

PunjabKesari

 

 

यह भी पढ़ें: Delhi-NCR में अगले 24 घंटे में जमकर होगी बारिश, IMD ने जारी किया अलर्ट, जानें अपने राज्य का हाल

 

भारत में सैटेलाइट इंटरनेट का भविष्य

Jio और Starlink के इस समझौते से भारत में डिजिटल क्रांति को और मजबूती मिलेगी। खासकर ग्रामीण और दूर-दराज के इलाकों में इंटरनेट सुविधा उपलब्ध कराना आसान होगा।

अब सबकी निगाहें इस पर टिकी हैं कि भारत सरकार से आवश्यक मंजूरी मिलने के बाद Jio और Starlink की सेवाएं कब शुरू होती हैं। यह करार भारत के डिजिटल भविष्य की दिशा में एक बड़ा कदम साबित हो सकता है।

Trending Topics

United States

176/6

20.0

South Africa

194/4

20.0

South Africa win by 18 runs

RR 8.80
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!