दिल्ली में BJP नेताओं ने बिजली वितरण कंपनियों के बाहर किया विरोध प्रदर्शन

Edited By Updated: 15 Jul, 2024 01:52 PM

bjp leaders protest outside power distribution companies in delhi

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने बिजली दरों में ‘बढ़ोतरी' के खिलाफ सोमवार को राष्ट्रीय राजधानी में बिजली वितरण कंपनियों के कार्यालयों के बाहर प्रदर्शन किया और पीपीएसी में की गई ‘वृद्धि' को वापस लेने की मांग की।

नई दिल्ली : भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने बिजली दरों में ‘बढ़ोतरी' के खिलाफ सोमवार को राष्ट्रीय राजधानी में बिजली वितरण कंपनियों के कार्यालयों के बाहर प्रदर्शन किया और पीपीएसी में की गई ‘वृद्धि' को वापस लेने की मांग की। भाजपा की दिल्ली इकाई के अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि बिजली खरीद समायोजन शुल्क (पीपीएसी) में वृद्धि से बिजली उपभोक्ताओं के लिए परेशानी खड़ी हो गई है।

दिल्ली में बिजली के बिल पर सियासत तेज, BJP ने किया विरोध प्रदर्शन का ऐलान -  Politics on electricity bill PPAC surcharge in Delhi BJP announces protest  ntc - AajTak

उन्होंने कड़कड़डूमा में पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ प्रदर्शन करते हुए कहा, ‘‘दिल्ली सरकार पीपीएसी और पेंशन अधिभार के नाम पर उपभोक्ताओं को लूट रही है। पीपीएसी अवैध है और इसे तुरंत वापस लिया जाना चाहिए।''

PunjabKesari

सचदेवा ने कहा कि भाजपा कार्यकर्ता दिल्ली के लोगों के हित में तब तक प्रदर्शन जारी रखेंगे, जब तक सरकार पीपीएसी में की गई बढ़ोतरी को वापस नहीं ले लेती। पीपीएसी, डिस्कॉम द्वारा बिजली खरीद लागत में उतार-चढ़ाव की पूर्ति करने के लिए लगाया जाने वाला अधिभार है। इस वर्ष इसमें 6.15 प्रतिशत की वृद्धि हुई है और यह बढ़कर 8.75 प्रतिशत हो गया है। पार्टी के सांसदों, विधायकों और अन्य वरिष्ठ नेताओं ने दिल्ली के विभिन्न हिस्सों में किए गए विरोध प्रदर्शन में भाग लिया। 

 

 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!