Edited By Parminder Kaur,Updated: 17 May, 2025 12:04 PM

पीडीपी (पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी) की प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने सिंधु जल संधि को रोकने के फैसले को गलत बताया है। इस बयान के बाद बीजेपी (भारतीय जनता पार्टी) ने उनकी आलोचना की है। जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ से बीजेपी विधायक शगुन परिहार ने महबूबा मुफ्ती...
नेशनल डेस्क. पीडीपी (पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी) की प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने सिंधु जल संधि को रोकने के फैसले को गलत बताया है। इस बयान के बाद बीजेपी (भारतीय जनता पार्टी) ने उनकी आलोचना की है। जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ से बीजेपी विधायक शगुन परिहार ने महबूबा मुफ्ती के बयान पर तीखी प्रतिक्रिया दी है। महबूबा मुफ्ती अभी भी पाकिस्तान की भाषा बोल रही हैं। उन्होंने यह भी कहा कि खून और पानी एक साथ नहीं बह सकते। हमारे बैसरन में 26 निर्दोष नागरिक मारे गए हैं। ऐसे समय में भी महबूबा पाकिस्तान का समर्थन कर रही हैं। उनका झुकाव हमेशा पाकिस्तान की ओर रहा है, जबकि उन्हें इस समय देश के साथ खड़ा होना चाहिए।
महबूबा मुफ्ती का रवैया देशविरोधी
शगुन परिहार ने कहा कि महबूबा मुफ्ती भारत की नागरिक हैं, जम्मू-कश्मीर की प्रतिनिधि हैं। फिर भी उनका रवैया देशविरोधी दिखता है। यह बेहद शर्मनाक है कि वे आज भी देश के बजाय पाकिस्तान का समर्थन करती हैं। यही कारण है कि जनता ने उन्हें नकार दिया और उनकी पार्टी को सिर्फ 3 सीटें ही मिलीं। वह खुद अपनी विधानसभा सीट भी हार गईं। देश जब एकजुट होकर खड़ा है। उस समय भी महबूबा का रुख पाकिस्तान के पक्ष में है, जो बेहद अफसोसजनक है।

पाकिस्तान को पानी न देने की मांग
सिंधु जल संधि को रोकने पर बोलते हुए शगुन परिहार ने कहा कि हम प्रधानमंत्री और गृहमंत्री के फैसले के साथ हैं। हम पूरी तरह से सिंधु जल संधि को रोकने के फैसले का समर्थन करते हैं और मांग करते हैं कि पाकिस्तान को एक बूंद पानी भी न दी जाए।