Edited By Anu Malhotra,Updated: 06 Feb, 2023 05:58 PM

बीजेपी के तीन और नेताओं को VIP सुरक्षा दी जाएगी। गृह मंत्रालय ने तीनों नेताओं को Y+ कैटेगरी की सुरक्षा दी है। बता दें कि केंद्र सरकार ने नलिन कोहली, ऋतुराज सिन्हा और अभय गिरी को सुरक्षा प्रदान की है। ये तीनों नेता के साथ सीआईएसएफ के कमांडों रहेंगे।
नेशनल डेस्क: बीजेपी के तीन और नेताओं को VIP सुरक्षा दी जाएगी। गृह मंत्रालय ने तीनों नेताओं को Y+ कैटेगरी की सुरक्षा दी है। बता दें कि केंद्र सरकार ने नलिन कोहली, ऋतुराज सिन्हा और अभय गिरी को सुरक्षा प्रदान की है। ये तीनों नेता के साथ सीआईएसएफ के कमांडों रहेंगे।
बताया जा रहा है कि नगालैंड चुनाव के चलते ये सुरक्षा प्रदान की गई है। नलिन कोहली बीजेपी नगालैंड की स्टेट इंचार्ज हैं। बता दें कि भारत में 4 तरह की सुरक्षा कैटेगरी है, जिसमें X, Y, Z और Z प्लस श्रेणी शामिल हैं।