गहरी खाई में गिरी बोलेरो, 3 ने मौके पर तोड़ा दम, 5 घायल

Edited By Updated: 07 Jun, 2025 01:55 PM

bolero fell into a deep ditch 3 died on the spot 5 injured

चीन सीमा को जोड़ने वाले मुनस्यारी-मिलम मार्ग पर एक बड़ा सड़क हादसा हो गया है। मुनस्यारी से करीब 45 किलोमीटर दूर, बुर्फू और रिलकोट के बीच एक बोलेरो कैंपर वाहन गहरी खाई में गिरकर गौरी गंगा नदी में समा गया। इस दर्दनाक हादसे में तीन लोगों की मौके पर ही...

नेशनल डेस्क. चीन सीमा को जोड़ने वाले मुनस्यारी-मिलम मार्ग पर एक बड़ा सड़क हादसा हो गया है। मुनस्यारी से करीब 45 किलोमीटर दूर, बुर्फू और रिलकोट के बीच एक बोलेरो कैंपर वाहन गहरी खाई में गिरकर गौरी गंगा नदी में समा गया। इस दर्दनाक हादसे में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और पांच लोग घायल हो गए और एक व्यक्ति अभी भी लापता है।

कैसे हुआ हादसा?

आईटीबीपी से मिली जानकारी के अनुसार, शुक्रवार दिन में बोलेरो कैंपर (UK 05 TA 5010) मिलम से मुनस्यारी की तरफ आ रहा था। इसमें कुल नौ लोग सवार थे। शाम लगभग चार बजे रिलकोट और बुर्फू के बीच वाहन अचानक अनियंत्रित हो गया और सीधे खाई में जा गिरा।

मृतकों और घायलों का विवरण

हादसे में जान गंवाने वालों में जीवन सिंह (40 वर्ष) और मोहन सिंह (38 वर्ष) दोनों निवासी मदकोट शामिल हैं। इनके अलावा एक दस वर्षीय बालक की भी मौके पर ही मौत हो गई, जिसकी पहचान अभी नहीं हो पाई है, हालांकि उसे मुनस्यारी का निवासी बताया जा रहा है। एक अन्य व्यक्ति लापता है, जिसकी तलाश जारी है।

घायलों में पुष्पा देवी (38 वर्ष) निवासी मुनस्यारी, पुष्कर सिंह (32 वर्ष) निवासी मदकोट, भगत सिंह (45 वर्ष) निवासी मदकोट, कैलाश (22 वर्ष) निवासी मदकोट और दिव्यांशु (17 वर्ष) निवासी मुनस्यारी शामिल हैं। जानकारी के अनुसार, चार घायलों को गंभीर चोटें आई हैं।

रेस्क्यू ऑपरेशन और आगे की कार्रवाई

कमान अधिकारी 14वीं वाहिनी ITBP राम भरत सिंह कुशवाहा के निर्देश और द्वितीय कमान अधिकारी विजय कुमार के निर्देशन में ITBP के जवानों ने तुरंत रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। जवानों ने कड़ी मशक्कत के बाद घायलों को खाई से बाहर निकाला और उन्हें रिलकोट चेक पोस्ट पर प्राथमिक उपचार दिया।

ITBP ने अपने निजी वाहनों से तीनों शवों को मुनस्यारी भेजा। प्राथमिक उपचार के बाद सभी घायलों को भी देर शाम मुनस्यारी भेज दिया गया। घटना की सूचना मिलने पर देर शाम मुनस्यारी से प्रशासन, राजस्व विभाग और पुलिस की टीम भी घटनास्थल के लिए रवाना हो चुकी है। उम्मीद है कि ये टीमें रात दस बजे के बाद ही घटनास्थल तक पहुंच पाएंगी।

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!