Edited By rajesh kumar,Updated: 07 Aug, 2024 12:42 PM
राजस्थान के झुंझुनू जिले में एक युवक पर तलवार से हमला किया गया और फिर गोली मारकर उसकी हत्या कर दी गई। पुलिस के अनुसार, यह घटना मंगलवार रात सूरजगढ़ इलाके में हुई। उसने बताया कि मृतक की पत्नी के भाई पर अपने साथियों के साथ मिलकर इस वारदात को अंजाम देने...
नेशनल डेस्क: राजस्थान के झुंझुनू जिले में एक युवक पर तलवार से हमला किया गया और फिर गोली मारकर उसकी हत्या कर दी गई। पुलिस के अनुसार, यह घटना मंगलवार रात सूरजगढ़ इलाके में हुई। उसने बताया कि मृतक की पत्नी के भाई पर अपने साथियों के साथ मिलकर इस वारदात को अंजाम देने का आरोप है। बताया जा रहा है कि आरोपी अपनी बहन के परिवार की मर्जी के खिलाफ जाकर शादी करने से नाखुश था।
पुलिस के मुताबिक, वारदात के दौरान मृतक की पत्नी किसी तरह जान बचाकर भागने में सफल रही। उसने बताया कि करीब आधा दर्जन आरोपियों ने मंगलवार रात युवक अंकित के घर में घुसकर उस पर तलवार से हमला किया और फिर गोली मारकर उसकी हत्या कर दी। पुलिस के अनुसार, प्राथमिक जांच में पता चला है कि अंकित का मोनिका से प्रेम संबंध था और करीब सात महीने पहले दोनों ने मोनिका के परिवार की मर्जी के खिलाफ भागकर शादी कर ली थी।
पुलिस के मुताबिक, मंगलवार रात मोनिका के भाई रिंकू और अन्य लोगों ने अंकित के घर जाकर उस पर तलवार से हमला कर दिया और फिर गोली मारकर उसकी हत्या कर दी। पुलिस के अनुसार, वारदात के दौरान मोनिका ने खेत की तरफ भागकर अपनी जान बचाई। उसने पुलिस को बताया कि उसका परिवार इस शादी से खुश नहीं था। पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है।