Jio-Airtel को टक्कर देने की तैयारी! BSNL ने शुरू की eSIM सर्विस, अब बिना सिम कार्ड के होगा कॉल-इंटरनेट

Edited By Updated: 03 Oct, 2025 03:28 PM

bsnl launches esim service to take on jio and airtel allowing calls and

सरकारी टेलीकॉम कंपनी BSNL ने भारतीय दूरसंचार बाजार में निजी कंपनियों को कड़ी टक्कर देने की तैयारी शुरू कर दी है। अब तक Reliance Jio, Airtel और Vodafone Idea (Vi) जैसी प्राइवेट कंपनियाँ ही eSIM (एम्बेडेड सिम) की सुविधा दे रही थीं, लेकिन अब BSNL ने भी...

नेशनल डेस्क: सरकारी टेलीकॉम कंपनी BSNL ने भारतीय दूरसंचार बाजार में निजी कंपनियों को कड़ी टक्कर देने की तैयारी शुरू कर दी है। अब तक Reliance Jio, Airtel और Vodafone Idea (Vi) जैसी प्राइवेट कंपनियाँ ही eSIM (एम्बेडेड सिम) की सुविधा दे रही थीं, लेकिन अब BSNL ने भी अपने ग्राहकों के लिए eSIM सर्विस लॉन्च कर दी है। इसका सीधा मतलब है कि अब BSNL यूजर्स भी फिजिकल सिम कार्ड लगाए बिना ही कॉल और इंटरनेट चला पाएंगे।

कंपनी का यह कदम 4G सर्विस के बाद यूजर्स को बेहतर डिजिटल एक्सपीरियंस देने और प्राइवेट कंपनियों से मुकाबला करने की उसकी तैयारियों को साफ दर्शाता है। BSNL अब तेजी से अपनी सेवाओं को अपग्रेड करने और नई टेक्नोलॉजी लाने पर ध्यान केंद्रित कर रही है।

BSNL ने मिलाया Tata Communications से हाथ
BSNL ने अपनी इस नई eSIM सर्विस के लिए टाटा कम्युनिकेशंस (Tata Communications) के साथ साझेदारी की है। eSIM सब्सक्रिप्शन मैनेजमेंट के लिए टाटा कम्युनिकेशन के 'MOVE' प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल किया जाएगा। यह प्लेटफॉर्म कंपनी को बड़े पैमाने पर लाखों यूजर्स को eSIM उपलब्ध कराने में मदद करेगा। BSNL का लक्ष्य है कि इस बड़े कदम के माध्यम से ग्राहकों को बेहतर मोबाइल कनेक्टिविटी एक्सपीरियंस प्रदान किया जा सके।

BSNL eSIM नेटवर्क और भविष्य की योजना
BSNL eSIM की सुविधा 2G, 3G और 4G तीनों नेटवर्क पर काम करने में सक्षम है। जिन यूजर्स का फोन eSIM को सपोर्ट करता है, वे इस नई सर्विस का फायदा उठा सकते हैं। BSNL के मैनेजिंग डायरेक्टर और चेयरमैन ए. रॉबर्ट रवि ने बताया कि पूरे देश में (पैन-इंडिया) eSIM सर्विस शुरू करने से दूरसंचार क्षमताओं को एक नए स्तर पर ले जाने में मदद मिलेगी।
कंपनी की भविष्य की योजनाएँ भी काफी आक्रामक हैं। BSNL ने हाल ही में 98,000 टावरों की मदद से अपनी 4G सर्विस शुरू की है। अब कंपनी का अगला बड़ा फोकस 5G पर है। कई मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, BSNL 2025 के अंत तक 5G सर्विस शुरू कर सकती है, और उम्मीद है कि साल के अंत तक दिल्ली और मुंबई जैसे बड़े शहरों में यह सुविधा उपलब्ध हो जाएगी।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!