गुजरात उपचुनाव : ‘आप’ को जिताकर भाजपा को सबक सिखाएगी विसावदर की जनता- केजरीवाल

Edited By Pardeep,Updated: 15 Jun, 2025 10:55 PM

by defeating aap the people of visavadar will teach a lesson to bjp kejriwal

आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने रविवार को गुजरात के विसावदर विधानसभा सीट पर हो रहे उपचुनाव में पार्टी के प्रत्याशी गोपाल इटालिया के समर्थन में विशाल जनसभा को संबोधित किया।

नई दिल्ली/गुजरातः आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने रविवार को गुजरात के विसावदर विधानसभा सीट पर हो रहे उपचुनाव में पार्टी के प्रत्याशी गोपाल इटालिया के समर्थन में विशाल जनसभा को संबोधित किया। कलसारी गांव में आयोजित सभा में उमड़े जन सैलाब को संबोधित करते हुए अरविंद केजरीवाल ने कहा कि आम आदमी पार्टी को जिताकर विसावदर की जनता भाजपा को सबक सिखाएगी। 20 साल से विसावदर की जनता ने भाजपा को मौका नहीं दिया, इस बार भी नहीं देगी। उन्होंने कहा कि कांग्रेस को वोट देने से कोई फायदा नहीं है। कांग्रेस तो भाजपा की गोंद में बैठी है। इस दौरान गुजरात प्रभारी गोपाल राय, गुजरात के प्रदेश अध्यक्ष इसुदान गढ़वी समेत अन्य बड़े नेता मौजूद रहे।

अरविंद केजरीवाल ने कहा कि 19 जून को चुनाव है। दो-तीन दिन रह गए। मैं दिल्ली से विसावदर के लोगों को सलाम करने के लिए आया हूं। विसावदर के लोग फाइटर हैं। पिछले 30 साल से गुजरात में भाजपा की सरकार है। लेकिन पिछले 20 साल से विसावदर में भाजपा का एमएलए नहीं है। पिछले 20 साल से विसावदर के लोगों ने भाजपा का पूरा तंत्र, अथाह पैसा और ताकत विरोध किया। यह कोई छोटी बात नहीं है। इसीलिए मैं विसावदर के लोगों के साहस को सम्मान करने के लिए आज आप लोगों के बीच में आया। गुजरात में रहकर इतनी बड़ी ताकत भाजपा को पिछले 20 साल से विसावदर के लोग सामना और चुनौती दे रहे है। 

अरविंद केजरीवाल ने कहा कि भाजपा ने चीटिंग करना शुरू कर दिया। 5 साल पहले उन्होंने हर्षद रबड़िया को उनकी पार्टी से चोरी कर लिया। फिर आप लोगों ने आम आदमी पार्टी को वोट दिया। भूपत को जिताया। उन्होंने भूपत को चोरी कर लिया। अब बीजेपी कह रही है कि आप हमें वोट दो ना दो, जिसको भी वोट दोगे, हम उसको चोरी कर लेंगे। तो मेरे पास विसावदर से कई लोग मिलने आए। उन्होंने कहा कि हम बीजेपी से नफरत करते हैं। बीजेपी को बिल्कुल वोट नहीं देंगे। लेकिन हमारे सामने चुनौती है कि जिसको वोट देते हैं, वही उनके पास चला जाता है। 

अरविंद केजरीवाल ने कहा कि हमने अपने सबसे कट्टर हीरो गोपाल इटालिया विसावदर के लोगों को दिया। दुनिया की कोई ताकत नहीं है। सूरज पूरब की बजाय पश्चिम से उग सकता है। गोपाल इटालिया को कोई माई का लाल गोपाल इटालिया को खरीदने वाला पैदा नहीं हुआ। विसावदर की जनता बेहिचक गोपाल इटालिया को भारी बहुमत से जिताए। गोपाल इटालिया टूटेगा नहीं। ईमानदार आदमी है। साधारण से परिवार से आता है। छोटे से परिवार से, गरीब परिवार से आता है। 

अरविंद केजरीवाल ने कहा कि गोपाल इटालिया की एक छोटी बच्ची है इनकी और बहुत मामूली से एक मकान, एक कमरे के मकान में रहता है। इनकी पुलिस में नौकरी लगी। इन्होंने नौकरी को लात मार कर समाज सेवा के लिए आ आए। ये देश और आम आदमी की सेवा के लिए पुलिस की नौकरी को लात मार दी। पुलिस में ऊपर की कमाई खूब है। अगर गोपाल इटालिया चाहता, तो खूब पैसे कमा सकता था। लेकिन जो आदमी पुलिस की नौकरी को लात मार कर आ गया, वह कितना ईमानदार आदमी है। इन लोगों ने गोपाल इटालिया को तोड़ने की बहुत कोशिश कर ली। करोड़ों रुपए का ऑफर दिए। लेकिन गोपाल इटालिया टूटा और बिका नहीं।

अरविंद केजरीवाल ने कहा कि विसावदर के लोग भ्रष्टाचार करने वालों को अच्छे से जानते हैं। सहकारी मंडली में हुए भ्रष्टाचार के बारे में सबको पता है। गोपाल इटालिया सभी गलत नोटिस वापस करवाएंगे। कांग्रेस को वोट देना वोट खराब करना है, क्योंकि वह भाजपा की कठपुतली बन चुकी है। कांग्रेस भाजपा की गोंद में बैठी है। इसलिए आम आदमी पार्टी को वोट दें।

अरविंद केजरीवाल ने कहा कि बिना बुलाए कोई शादी में नहीं जाता, वैसे ही बिना मांगे वोट नहीं देना। मैं, भगवंत मान, आतिशी, हम सब विसावदर के लोगों से वोट मांगने आए, क्योंकि हम आपके वोट की कीमत और सम्मान समझते हैं। क्या जेपी नड्डा, अमित शाह या राहुल गांधी वोट मांगने नहीं आए, तो उन्हें वोट क्यों देना? वोट कीमती है, बिना मांगे न दें।

अरविंद केजरीवाल ने कहा कि भाजपा शातिर है, फर्जी वोट डाल सकती है। सुबह 7 बजे वोट डालने जाएं, ताकि कोई आपके नाम से वोट न डाले। वोट डालने के बाद ही नाश्ता करें। गोपाल इटालिया ने सुगंधनामा साइन कर 15 काम करने का वादा किया है। अगर न करे, तो अगली बार वोट न देना। लेकिन एक मौका बनता है। गोपाल सच्चा, ईमानदार, देशभक्त है। उसकी आवाज विधानसभा में गूंजेगी, भाजपा भी कांपेगी।

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!