Edited By Ashutosh Chaubey,Updated: 09 Jun, 2025 10:53 AM

जून की चिलचिलाती गर्मी में जब राहत की सबसे बड़ी उम्मीद आपका एयर कंडीशनर हो और वही ठंडी हवा देने के बजाय गर्म झोंके फेंकने लगे, तो समझिए कि कुछ गड़बड़ है। कई बार लोग सोचते हैं कि उनका AC खराब हो गया है लेकिन असल वजह होती है कुछ ऐसी आम गलतियां जो लगभग...
नेशनल डेस्क: जून की चिलचिलाती गर्मी में जब राहत की सबसे बड़ी उम्मीद आपका एयर कंडीशनर हो और वही ठंडी हवा देने के बजाय गर्म झोंके फेंकने लगे, तो समझिए कि कुछ गड़बड़ है। कई बार लोग सोचते हैं कि उनका AC खराब हो गया है लेकिन असल वजह होती है कुछ ऐसी आम गलतियां जो लगभग हर घर में हो रही होती हैं। अगर आपका AC भी ठीक से ठंडा नहीं कर रहा या गर्म हवा फेंक रहा है, तो घबराएं नहीं। नीचे बताए गए तीन कारणों को समझें और उन्हें ठीक कर लें - ठंडक लौट आएगी आपके कमरे में!
कूलिंग गैस खत्म होना या लीक होना
एयर कंडीशनर के काम करने की सबसे अहम चीज होती है इसकी कूलिंग गैस। अगर यह खत्म हो जाए या लीक हो जाए तो AC से गर्म हवा आने लगती है। अक्सर 1-2 साल बाद गैस का लेवल गिरने लगता है और कई बार पाइपिंग से गैस धीरे-धीरे बाहर निकल जाती है।
क्या करें:
फिल्टर की सफाई न करना
आपका AC लगातार धूल और प्रदूषण वाली हवा को फिल्टर करता है। अगर फिल्टर में धूल जमा हो जाए तो न सिर्फ कूलिंग घटती है बल्कि AC से गर्म हवा भी आने लगती है। कई लोग महीनों तक AC की सर्विस नहीं कराते जिससे कूलिंग कम हो जाती है।
क्या करें:
-
हर 3 से 4 सप्ताह में फिल्टर को निकालकर साफ करें
-
अगर ज्यादा धूल है तो हर हफ्ते साफ करना बेहतर है
-
साल में दो बार AC की फुल सर्विस जरूर कराएं
कंडेनसर कॉइल में गंदगी जमना
AC का कंडेनसर कॉइल बाहर लगा होता है और ये गर्मी को बाहर निकालता है। अगर इसमें मिट्टी, कचरा या धूल जम जाए तो गर्मी अंदर ही रह जाती है और AC कूलिंग नहीं कर पाता। उल्टा वो गर्म हवा फेंकने लगता है।
क्या करें:
-
कंडेनसर यूनिट को हर 2-3 सप्ताह में साफ कराएं
-
गर्मी के मौसम में हफ्ते में एक बार बाहर की यूनिट को पानी से धोना भी अच्छा विकल्प है
-
यह काम किसी जानकार टेक्नीशियन से कराएं ताकि कॉइल को नुकसान न पहुंचे