CBI ने राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के भाई अग्रसेन गहलोत के घर पर मारी रेड

Edited By Anu Malhotra,Updated: 17 Jun, 2022 11:41 AM

cbi rajasthan ashok gehlot agrasen gehlot

सीबीआई ने आज राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के भाई अग्रसेन गहलोत के कुछ ठिकानों पर छापे मारी की।  सूत्रों के मुताबिक,  अग्रसेन के जोधपुर स्थित आवास पर सीबीआई ने छापेमारी की है।

नेशनल डेस्क: सीबीआई ने आज राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के भाई अग्रसेन गहलोत के कुछ ठिकानों पर छापे मारी की। राजस्थान में मुख्यमंत्री गहलोत के भाई अग्रसेन गहलोत के फार्म हाउस और दुकान पर केन्द्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) की टीम ने आज सुबह छापा मारा। प्राप्त जानकारी के अनुसार सीबीआई की दो टीमें मामले में जांच कर रही हैं और अग्रसेन गहलोत के फार्म हाउस एवं उनकी पावटा स्थित खाद बीज की दुकान (अनुपम कृषि) पर जांच पड़ताल चल रही है।

मामले की जांच पहले प्रवर्तन निदेशालय में चल रही थी और आज इसमें सीबीआई पड़ताल शुरु की है। अभी जांच जारी हैं और जांच के बाद ही इसके बारे में कोई पता चल पायेगा। पुलिस के आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि यह जांच का विषय हैं और सीबीआई जांच कर रही है। 

उल्लेखनीय है कि अग्रसेन गहलोत पर वर्ष 2007 से 2009 के बीच फटिर्लाइजर बनाने के लिए जरूरी पोटाश किसानों में बांटने के नाम पर सरकार से सब्सिडी पर खरीदकर दूसरी कंपनियों को बेचकर मुनाफा कमाने का आरोप है। इस मामले में कस्टम विभाग ने अग्रसेन की कंपनी पर करीब 5.46 करोड़ रुपए का जुर्माना भी लगाया था। इस मामले में श्री अग्रसेन की न्यायालय में याचिका पर उनकी गिरफ्तारी पर रोक लगा दी गई थी। डायरेक्ट्रेट ऑफ रेवेन्यू इंटेलिजेंस ने वर्ष 2012-13 में इस मामले का खुलासा किया था।

Related Story

Trending Topics

India

2/0

0.3

Australia

269/10

49.0

India need 268 runs to win from 49.3 overs

RR 6.67
img title img title

Everyday news at your fingertips

Try the premium service

Subscribe Now!