Edited By rajesh kumar,Updated: 31 Jan, 2023 07:46 PM

केन्द्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने हिमाचल प्रदेश, बिहार, उत्तराखंड, दिल्ली, पंजाब, यूपी, हरियाणा सहित 7 राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों में 50 स्थानों पर छापामारी की है।
नेशनल डेस्क: केन्द्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने हिमाचल प्रदेश, बिहार, उत्तराखंड, दिल्ली, पंजाब, यूपी, हरियाणा सहित 7 राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों में 50 स्थानों पर छापामारी की है। सीबीआई ने हिमाचल प्रदेश पुलिस में कांस्टेबलों के पद के लिए लिखित परीक्षा के प्रश्न पत्रों के लीक होने से संबंधित दो मामलों की चल रही जांच के सिलसिले में यह छापामारी की है। सामाचार एजेंसी एएनआई ने इस बात की जानकारी दी है।
