Liver Cancer Awareness: अभी बदल दे ये 6 आदतें... वरना बढ़ जाएगा लिवर कैंसर होने का खतरा, नजरअंदाज करना पड़ सकता है भारी

Edited By Updated: 18 Nov, 2025 06:14 PM

change these 6 habits now or else the risk of liver cancer will increase

लिवर हमारे शरीर का सबसे मेहनती अंग है, जो खाने-पीने और सांस से प्रवेश करने वाले तत्वों को फिल्टर करता है और एनर्जी, हार्मोन व मेटाबॉलिज्म संतुलित रखता है। लिवर कैंसर के जोखिम को कम करने के लिए सक्रिय जीवनशैली अपनाएं, वजन नियंत्रित रखें, शराब और...

नेशनल डेस्क : लिवर हमारे शरीर का सबसे मेहनती अंग है। यह खाने-पीने और सांस के जरिए अंदर जाने वाले पदार्थों को फिल्टर करता है और हमारे एनर्जी, हार्मोन और मेटाबॉलिज्म को बैलेंस में रखता है। लेकिन सेहत की बात आते ही लिवर अक्सर पीछे रह जाता है। एक्सपर्ट के मुताबिक लिवर कैंसर के कई मामले रोजमर्रा की छोटी-छोटी आदतों में बदलाव से रोके जा सकते हैं। 

1. ज्यादा चलें, कम बैठें

लिवर को स्वस्थ रखने का सबसे आसान तरीका एक्टिव रहना है। अगर आप हफ्ते में सिर्फ एक घंटे तेज़ चलें, तो लिवर कैंसर का खतरा लगभग 50% तक घट सकता है। लंबे समय तक बैठने वाली नौकरी में हर घंटे कुछ मिनट टहलें। फोन पर बात करते हुए चलें, मीटिंग के बीच स्ट्रेच करें या लिफ्ट की बजाय सीढ़ियों का इस्तेमाल करें।

यह भी पढ़ें - 13 साल रहे CM और 3 बार बने PM... सिर्फ इतने करोड़ की दौलत के मालिक है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

2. वजन और सही खान-पान

अधिक वजन लिवर की सूजन और स्कारिंग को बढ़ाता है, जो कैंसर में बदल सकता है। हर 5 यूनिट BMI बढ़ने पर लिवर कैंसर का खतरा लगभग 39% बढ़ जाता है। वजन का 10% कम करना भी लिवर को रिपेयर करने में मदद करता है। आहार में साबुत अनाज, दालें, ताजे फल और सब्जियां शामिल करें।

3. शराब और स्मोकिंग से दूरी

महिलाओं के लिए एक और पुरुषों के लिए दो से ज्यादा ड्रिंक लिवर कैंसर का खतरा 40% तक बढ़ा सकते हैं। शराब और तंबाकू छोड़ने से लिवर को खुद को रिपेयर करने का मौका मिलता है और जोखिम कम होता है।

4. बीमारियों से सुरक्षा

हेपेटाइटिस B और C लिवर कैंसर के मुख्य कारण हैं। हेपेटाइटिस B का टीका लगभग 70% सुरक्षा देता है। सुरक्षित यौन संबंध, डिस्पोजेबल सुई और समय पर इलाज जरूरी है। अफ्लाटॉक्सिन जैसे जहरीले फंगस से बचें, जो खराब अनाज या ड्राई फ्रूट्स में बनता है।

यह भी पढ़ें - सास की मौत के बाद उसकी ज्वैलरी का कौन होता है हकदार? बेटी या बहू... जानिए नियम

5. नींद और जीवनशैली का ध्यान

रोज 7-8 घंटे नींद लिवर को रीजेनेरेट करने का समय देती है। संतुलित आहार, नियमित व्यायाम, ब्लड शुगर और कोलेस्ट्रॉल की जांच, और समय-समय पर हेल्थ चेकअप से फैटी लिवर और अन्य बीमारियों से बचा जा सकता है।

 

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!