AI अब आपके हाथ में...ChatGPT अब WhatsApp पर: बस एक 'Hi' और जवाब हाज़िर!

Edited By Updated: 19 Dec, 2024 08:37 AM

chatgpt openai chatgpt via whatsapp phone number

अब ChatGPT का इस्तेमाल और भी आसान हो गया है। OpenAI ने एक बड़ी घोषणा करते हुए बताया है कि अब यूजर्स WhatsApp के जरिए ChatGPT से बातचीत कर सकते हैं। इसके लिए किसी वेबसाइट या ऐप की जरूरत नहीं है। दुनिया भर के लोग अब केवल एक फोन नंबर का इस्तेमाल कर...

नेशनल डेस्क:  अब ChatGPT का इस्तेमाल और भी आसान हो गया है। OpenAI ने एक बड़ी घोषणा करते हुए बताया है कि अब यूजर्स WhatsApp के जरिए ChatGPT से बातचीत कर सकते हैं। इसके लिए किसी वेबसाइट या ऐप की जरूरत नहीं है। दुनिया भर के लोग अब केवल एक फोन नंबर का इस्तेमाल कर ChatGPT से जुड़ सकते हैं।

कैसे करें शुरुआत?
आपको सिर्फ 1-800-242-8478 नंबर को अपने फोन में सेव करना होगा। इसके बाद WhatsApp पर इस नंबर पर "Hi" मैसेज भेजकर चैट शुरू करें। यह सुविधा आपको रचनात्मक लेखन, प्रोजेक्ट प्लानिंग, सिफारिशें देने और सामान्य बातचीत जैसे कार्यों में मदद करेगी।

OpenAI की खास पहल
यह नई सुविधा OpenAI की “12 Days of Christmas” सीरीज का हिस्सा है। इस अभियान के तहत टेक्स्ट-टू-वीडियो प्लेटफॉर्म Sora और $200 प्रति महीने की प्रीमियम मेंबरशिप जैसे नए फीचर्स पेश किए गए हैं। प्रीमियम मेंबरशिप से यूजर्स कंपनी के सबसे पावरफुल AI मॉडल तक पहुंच बना सकते हैं।

WhatsApp के नए अपडेट्स
Meta ने भी हाल ही में WhatsApp पर कई नए फीचर्स पेश किए हैं। इनमें बेहतर टाइपिंग इंडिकेटर और ग्रुप चैट में इंटरैक्टिव अनुभव शामिल हैं। इसके साथ ही, कंपनी ने घोषणा की है कि मई 2025 के बाद iOS 15.1 से पहले के वर्जन पर WhatsApp का समर्थन बंद हो जाएगा।

ChatGPT का WhatsApp इंटीग्रेशन एक नई शुरुआत
इस कदम से ChatGPT का उपयोग न केवल आसान होगा बल्कि लोगों के दैनिक जीवन में इसे और ज्यादा उपयोगी बनाया जा सकेगा।


 

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!