CM ममता ने फिर साधा केंद्र पर निशाना, बोलीं- लोकतंत्र बचाने के लिए आवाज उठानी चाहिए

Edited By Yaspal,Updated: 30 Jan, 2023 08:39 PM

cm mamta again targeted the center

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता को दबाने की कोशिश और नफरत भड़काने का आरोप लगाते हुए सोमवार को कहा कि लोकतंत्र को बचाने के लिए आवाज़ उठाने की जरूरत है

नेशनल डेस्कः पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता को दबाने की कोशिश और नफरत भड़काने का आरोप लगाते हुए सोमवार को कहा कि लोकतंत्र को बचाने के लिए आवाज़ उठाने की जरूरत है। मुख्यमंत्री ने यहां सॉल्ट लेक में 46वें अंतरराष्ट्रीय कोलकाता पुस्तक मेले के उद्घाटन के बाद कहा कि उन्हें देश में “कुछ लोगों को नकारात्मकता फैलाने की कोशिश करते हुए” देखकर दुख होता है। उन्होंने शांति और एकजुटता की अपील की।

ममता ने कहा, “बंगाल और इसके अहम कार्यक्रम जैसे वार्षिक पुस्तक मेला युद्ध और आक्रामकता की तेज़ आवाज़ों के बीच विविधता और शांति के मध्य एकता का जश्न मनाते हैं।” पुस्तक मेला यहां सेंट्रल पार्क मेला ग्राउंड में 31 जनवरी से 12 फरवरी तक आयोजित होगा। जिसमें दुनिया भर के प्रकाशक एवं लेखक शिरकत करेंगे। इस साल स्पेन ‘थीम देश' है। बनर्जी ने किसी का भी नाम लिए बिना कहा, “ मैं नफरत वमन की संस्कृति की निंदा करती हूं। इसके बावजूद, कोई अपने विचार पेश करने की कोशिश करता है, तो मैं उसके खिलाफ नहीं हूं, लेकिन कृपया विनम्र रहें।”

ममता ने कहा, “ हमें इंसानियत के बारे में सोचना चाहिए... लोगों के मौलिक अधिकारों के बारे में।” बनर्जी ने रबींद्रनाथ टैगोर की कविता की इन पंक्तियों ‘जहां मन भयमुक्त हो और सिर ऊंचा हो' का उद्धरण करते हुए कहा कि बंगाल ने हमेशा नोबेल पुरस्कार से सम्मानित लेखक के शब्दों को साकार करने की कोशिश की है। उन्होंने कहा, “ अगर जरूरत पड़े तो हमें लोकतंत्र को बचाने के लिए अपनी आवाज़ जरूर उठानी चाहिए। हमें हमारे मूल इतिहास को विकृत करने की हर कोशिश के प्रति सजग होना चाहिए। आइए हम सब एकजुट हों। हम शांति और समृद्धि चाहते हैं। हम गरीबी के खिलाफ लड़ना चाहते हैं।”

Related Story

Trending Topics

none
Royal Challengers Bangalore

Gujarat Titans

Match will be start at 21 May,2023 09:00 PM

img title img title

Everyday news at your fingertips

Try the premium service

Subscribe Now!