Cold Wave School Holiday: ठंड के कहर से स्कूल बंद, 31 दिसंबर तक इन राज्यों में छुट्टी, देखें पूरी लिस्ट

Edited By Updated: 28 Dec, 2025 06:06 PM

cold wave school holiday schools closed due to the severe cold wave

देश के अलग-अलग हिस्सों में जारी भीषण शीतलहर और लगातार गिरते तापमान ने जनजीवन के साथ-साथ स्कूली व्यवस्था को भी प्रभावित कर दिया है। बच्चों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए राज्य सरकारों और जिला प्रशासन ने कहीं स्कूल बंद करने तो कहीं स्कूलों के समय...

नेशनल डेस्क: देश के अलग-अलग हिस्सों में जारी भीषण शीतलहर और लगातार गिरते तापमान ने जनजीवन के साथ-साथ स्कूली व्यवस्था को भी प्रभावित कर दिया है। बच्चों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए राज्य सरकारों और जिला प्रशासन ने कहीं स्कूल बंद करने तो कहीं स्कूलों के समय में बदलाव के आदेश जारी किए हैं। कई राज्यों में यह निर्णय पहले से घोषित शीतकालीन अवकाश के साथ भी जुड़ गया है। प्रशासन ने साफ किया है कि मौसम की स्थिति की लगातार समीक्षा के बाद ही स्कूलों को दोबारा खोलने या समय सामान्य करने पर फैसला लिया जाएगा।

झारखंड: 31 दिसंबर तक सभी स्कूल बंद

झारखंड की राजधानी रांची समेत आसपास के क्षेत्रों में कड़ाके की ठंड को देखते हुए केजी से लेकर कक्षा 12 तक के सभी सरकारी और निजी स्कूल 31 दिसंबर 2025 तक बंद रहेंगे। जिला शिक्षा कार्यालय की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता की धारा 163 के तहत 27 से 31 दिसंबर तक सभी विद्यालयों में कक्षाएं स्थगित रहेंगी। वहीं, राज्य शिक्षा विभाग के अनुसार सरकारी और सहायता प्राप्त स्कूलों में 26 से 31 दिसंबर तक शीतकालीन अवकाश रहेगा और जनवरी 2026 की शुरुआत में कक्षाएं फिर शुरू होंगी।

बिहार: जिलों के हिसाब से अलग-अलग आदेश

बिहार में शीतलहर का असर सबसे ज्यादा देखने को मिल रहा है।

  • पटना: कक्षा 8 तक के सभी स्कूल 30 दिसंबर 2025 तक बंद रहेंगे। कक्षा 9 और उससे ऊपर की कक्षाएं सुबह 10 बजे से दोपहर 3:30 बजे तक चलेंगी।
  • सहरसा: कक्षा 10 तक के स्कूल 30 दिसंबर तक बंद।
  • नालंदा: कक्षा 10 तक के स्कूल 31 दिसंबर तक बंद।
  • भोजपुर: कक्षा 8 तक के स्कूल और आंगनवाड़ी केंद्र 27 से 31 दिसंबर तक बंद रहेंगे।

हिमाचल प्रदेश (ऊना): समय में बदलाव

  • हिमाचल प्रदेश के ऊना जिले में स्कूल बंद नहीं किए गए हैं, लेकिन समय में बदलाव किया गया है।
  • सभी स्कूल सुबह 10 बजे से दोपहर 3:30 बजे तक

आंगनवाड़ी केंद्र सुबह 10 बजे से 3 बजे तक यह व्यवस्था 29 दिसंबर से 31 जनवरी तक लागू रहेगी। प्रशासन ने भरोसा दिलाया है कि पढ़ाई के नुकसान की भरपाई असेंबली और ब्रेक समय में समायोजन कर की जाएगी।

पंजाब: शीतकालीन अवकाश जारी

पंजाब में 22 दिसंबर से शीतकालीन छुट्टियां शुरू हो चुकी हैं, जो करीब 10 जनवरी 2026 तक चलेंगी।

जम्मू-कश्मीर: लंबा विंटर ब्रेक

अत्यधिक ठंड के कारण जम्मू-कश्मीर में लंबे समय के लिए स्कूल बंद किए गए हैं।

  • कक्षा 1 से 8: 1 दिसंबर 2025 से 28 फरवरी 2026 तक
  • कक्षा 9 से 12: 11 दिसंबर 2025 से 22 फरवरी 2026 तक

केरल: जनवरी में विंटर ब्रेक

केरल के स्कूलों में 1 जनवरी 2026 से 15 जनवरी 2026 तक शीतकालीन अवकाश रहेगा। स्कूल 16 जनवरी (शुक्रवार) से दोबारा खुलेंगे।

उत्तर प्रदेश: स्थानीय स्तर पर फैसले

लखनऊ, कानपुर, प्रयागराज, गोरखपुर समेत कई जिलों में कक्षा 8 तक के स्कूलों के लिए समय बदलने या छुट्टी के आदेश जारी किए गए हैं। यहां जिलाधिकारी स्तर पर हालात के अनुसार निर्णय लिए जा रहे हैं।

दिल्ली: पहले से विंटर वेकेशन लागू

दिल्ली में पहले से घोषित विंटर वेकेशन के चलते अधिकांश सरकारी स्कूल बंद हैं। ठंड बढ़ने पर निजी स्कूलों को भी समय में बदलाव की सलाह दी गई है।

राजस्थान और हरियाणा: समय सीमित

राजस्थान के उत्तरी जिलों में ठंड को देखते हुए कई जगह स्कूलों का समय सुबह 10 बजे से किया गया है, जबकि कुछ जिलों में प्राथमिक कक्षाओं को अस्थायी राहत दी गई है। वहीं हरियाणा में शीतलहर के चलते प्राइमरी कक्षाओं का समय सीमित किया गया है और जिला प्रशासन लगातार स्थिति पर नजर बनाए हुए है।

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!