Edited By Yaspal,Updated: 11 Aug, 2021 05:15 PM

कांग्रेस ने राज्यसभा के अपने दो सदस्यों सैयद नासिर हुसैन और छाया वर्मा को बुधवार को उच्च सदन में सचेतक नियुक्त किया। पार्टी के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल की ओर से जारी बयान के मुताबिक, कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी...
नेशनल डेस्कः कांग्रेस ने राज्यसभा के अपने दो सदस्यों सैयद नासिर हुसैन और छाया वर्मा को बुधवार को उच्च सदन में सचेतक नियुक्त किया। पार्टी के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल की ओर से जारी बयान के मुताबिक, कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने दोनों सांसदों को सचेतक नियुक्त किया। इस समय मल्लिकार्जुन खड़गे राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष और जयराम रमेश कांग्रेस के मुख्य सचेतक हैं। नासिर हुसैन कर्नाटक और छाया वर्मा छत्तीसगढ़ से राज्यसभा सदस्य हैं।