जम्मू-कश्मीर की सुरक्षा को लेकर कांग्रेस ने पूछे मोदी सरकार से सवाल

Edited By Yaspal,Updated: 18 Mar, 2023 04:07 PM

congress asked modi government questions regarding the security of jk

कांग्रेस ने कहा है कि जम्मू कश्मीर के अत्यंत संवेदनशील इलाके में जेड प्लस सुरक्षा प्राप्त एक व्यक्ति घूम रहा है और वह व्यक्ति वहां क्या करने गया है इस बारे में जानकारी किसी को नहीं है इसलिए इस संबंध में सरकार को स्पष्टीकरण देना चाहिए

नेशनल डेस्कः कांग्रेस ने कहा है कि जम्मू कश्मीर के अत्यंत संवेदनशील इलाके में जेड प्लस सुरक्षा प्राप्त एक व्यक्ति घूम रहा है और वह व्यक्ति वहां क्या करने गया है इस बारे में जानकारी किसी को नहीं है इसलिए इस संबंध में सरकार को स्पष्टीकरण देना चाहिए। कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा ने शनिवार को यहां पत्रकारों से कहा कि इस व्यक्ति का पता दिल्ली का है और वह कश्मीर में अत्यंत संवेदनशील इलाकों में 55 सुरक्षाकर्मियों के साथ पांच महीने से घूम रहा है। उसे वहां किसने और क्यों भेजा इस बारे में स्थिति साफ की जानी चाहिए।

खेड़ा ने कहा कि इस व्यक्ति ने खुद ट्वीट किया है कि वह कश्मीर की वादियों में है। सवाल है कि इस व्यक्ति को कश्मीर के संवेदनशील इलाकों में जेड प्लस सिक्योरिटी लेकर एक व्यक्ति पांच महीने से प्रधानमंत्री कार्यालय के नाम का इस्तेमाल कर क्यों घूम रहा है। वह ऐसी ऐसी जगह जा रहा है जहां आम व्यक्ति जा ही नहीं सकता। दिल्ली को खबर नहीं होती है कि वह वहां घूम रहा है। वह व्यक्ति खुद ट्वीट करके और अपनी फोटो डालकर प्रधानमंत्री का धन्यवाद कह रहा है कि उसे कश्मीर में सेवाएं देने का मौका दिया गया है।

प्रवक्ता ने कहा ‘‘वह फोटो डाल क रहा है। सिक्योरिटी एजेंसी के साथ घूम रहा है। देश में 40 लोगों को यह सुरक्षा मिली हुई है। इस सुरक्षा में 55 लोगों का दस्ता होता है। कमाल की बात यह है कि सरकार ने पूर्व प्रधानमंत्रियों को मिलने वाली यह सुरक्षा कम कर दी है लेकिन कश्मीर में घूमने गए इस व्यक्ति को जेड प्लस सुरक्षा मिली है।'' उन्होंने कहा ‘‘किसके कहने पर वह व्यक्त वहां गया है। इसी इलाके में एक आतंकी हमले में 14 फरवरी 2019 को हमारे जवान शहीद हुए थे। हमले के लिए आरडीएक्स कैसे आया था आज तक नहीं मालूम पड़ा।

इसी कश्मीर में डीएसपी देवेंद्र सिंह जब आतंकवादियों के साथ रंगे हाथ पकड़े गए तब उन्होंने डीआईजी को कहा था मेरा गेम खराब क्यों करते हो। क्या गेम था किसी को पता नही है लेकिन आज डीएसपी देवेंद्र सिंह बिना जांच के छोड़ दिए गए। प्रश्न है कि देवेंद्र सिंह को क्यों छोड़ा गया और वह कहां है। क्या वह इसी टूलकिट का हिस्सा है। क्या कोई व्यक्ति इस संबंध में पकड़ा जाएगा और उसके खिलाफ कोई कारर्वाई होगी।'' प्रवक्ता ने बताया कि जो व्यक्ति कश्मीर में जेड प्लस सुरक्षा के साथ घूम रहा है उसने अपना पता 34 मीना का दिया है। प्रश्न है कि यह फ्लैट किसके नाम पर आवंटित है और दिल्ली से किसके कहने पर वह कश्मीर गया और कश्मीर में क्या कर रहा है। यह सवाल राष्ट्रीय सुरक्षा के लिहाज से महत्वपूर्ण है।

 

Related Story

Trending Topics

India

248/10

49.1

Australia

269/10

49.0

Australia win by 21 runs

RR 5.05
img title img title

Everyday news at your fingertips

Try the premium service

Subscribe Now!