Edited By rajesh kumar,Updated: 11 Jun, 2022 07:11 PM

राजधानी दिल्ली में कोरोना के मामलों में बढ़ोत्तरी का सिलसिला जारी है। दिल्ली में शनिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 795 नए मामले सामने आए हैं। दिल्ली में बीते 24 घंटों में किसी भी कोरोना मरीज की मौत नहीं हुई है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा साझा किये गए...
नेशनल डेस्क: राजधानी दिल्ली में कोरोना के मामलों में बढ़ोत्तरी का सिलसिला जारी है। दिल्ली में शनिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 795 नए मामले सामने आए हैं। दिल्ली में बीते 24 घंटों में किसी भी कोरोना मरीज की मौत नहीं हुई है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा साझा किये गए आंकड़ों के अनुसार, यहां संक्रमण दर 4.11 प्रतिशत रही।
दिल्ली में कोरोना के नए मामले सामने आने के बाद कुल मामलों की संख्या बढ़कर 19, 12, 063 और मृतकों की संख्या 26, 218 हो गई है। विभाग के बुलेटिन के मुताबिक, एक दिन पहले राष्ट्रीय राजधानी में कुल 19, 326 नमूनों की कोविड-19 जांच की गई। राजधानी दिल्ली में कोरोना के 2247 एक्टिव मामले हैं।
बीते 24 घंटों में 556 मामलों ने रिकवरी दर्ज की है, इसी के साथ अब तक कुल 18,83,598 रिकवर होकर घरों को लौट गए हैं। बता दें कि, शुक्रवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 655 नए मामले सामने आए थे जबकि संक्रमण दर 3.11 प्रतिशत दर्ज की गई थी। इस दौरान कोरोना से दो मरीजों ने दम तोड़ा था।