क्रिकेट जगत में शोक की लहर: भारत-इंग्लैंड सीरीज के बीच एक और दिग्गज की 41 वर्ष की उम्र में निधन

Edited By Updated: 09 Jul, 2025 02:15 PM

cricket lovers afghanistan  bismillah jan shinwari icc umpires panel

भारत-इंग्लैंड टेस्ट सीरीज के रोमांच के बीच एक बेहद दुखद खबर ने क्रिकेट प्रेमियों को गमगीन कर दिया है। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) के अंपायर्स पैनल में शामिल अफगानिस्तान के अनुभवी अंपायर बिस्मिल्लाह जान शिनवारी का सोमवार (7 जुलाई, 2025) की रात...

नेशनल डेस्क:  भारत-इंग्लैंड टेस्ट सीरीज के रोमांच के बीच एक बेहद दुखद खबर ने क्रिकेट प्रेमियों को गमगीन कर दिया है। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) के अंपायर्स पैनल में शामिल अफगानिस्तान के अनुभवी अंपायर बिस्मिल्लाह जान शिनवारी का सोमवार (7 जुलाई, 2025) की रात सिर्फ 41 साल की उम्र में निधन हो गया। उनका अंतिम संस्कार मंगलवार को नंगरहार प्रांत के अचिन जिले में उनके पैतृक स्थान पर किया गया।

 सर्जरी के बाद नहीं बच सके शिनवारी
बिस्मिल्लाह शिनवारी स्वास्थ्य कारणों से कुछ समय से परेशान थे। उनके भाई सैयदा जान के अनुसार, वो पेट की चर्बी हटाने की सर्जरी के लिए पाकिस्तान के पेशावर गए थे। सर्जरी के बाद हालत बिगड़ी और उसी दिन शाम करीब 5 बजे उन्होंने अंतिम सांस ली। रातभर का सफर तय कर तोरखम बॉर्डर से उनके पार्थिव शरीर को उनके गांव लाया गया।

क्रिकेट में बेमिसाल योगदान
शिनवारी का अंपायरिंग करियर कई मायनों में यादगार रहा। उन्होंने:
34 वनडे,
26 T20 इंटरनेशनल,
31 फर्स्ट क्लास,
51 लिस्ट A, और 96 घरेलू T20 मैचों में अंपायरिंग की। अंतरराष्ट्रीय डेब्यू दिसंबर 2017 में हुआ था, जब उन्होंने अफगानिस्तान और आयरलैंड के बीच शारजाह में वनडे मैच में अंपायरिंग की थी।

क्रिकेट जगत से श्रद्धांजलि
अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड और ICC दोनों ने शिनवारी के निधन पर गहरा शोक जताया।
BCCI सचिव और ICC अध्यक्ष जय शाह ने एक बयान में कहा: “क्रिकेट में उनका योगदान अत्यंत मूल्यवान था। उनका शांत स्वभाव और प्रोफेशनलिज्म उन्हें हमेशा यादगार बनाए रखेगा।”

अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने भी अपने X हैंडल (पूर्व ट्विटर) पर शोक संदेश साझा करते हुए लिखा:“हम अल्लाह से प्रार्थना करते हैं कि उन्हें जन्नत में उच्च स्थान मिले और उनके परिवार को इस कठिन समय में संबल और शक्ति प्राप्त हो।”

 परिवार में शोक की लहर
बिस्मिल्लाह जान शिनवारी अपने पीछे पांच बेटे और सात बेटियों का भरा-पूरा परिवार छोड़ गए हैं। उनकी असमय मृत्यु से न सिर्फ अफगानिस्तान, बल्कि पूरे क्रिकेट जगत में शोक की लहर फैल गई है।

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!