आईपीएल 2025 जीतेगी ये टीम, फाइनल से पहले IPL विजेता कप्तान ने की बड़ी भविष्यवाणी

Edited By Ashutosh Chaubey,Updated: 01 Jun, 2025 06:31 PM

david warner ipl prediction rcb won ipl 2025

आईपीएल 2025 अब अपने आखिरी मोड़ पर है। पूरे टूर्नामेंट में रोमांच, जोश और चौंकाने वाले मोड़ देखने को मिले। लेकिन सबसे बड़ी चर्चा का विषय है- रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर यानी RCB, जिसने इस बार इतिहास रचने की पूरी तैयारी कर ली है। टीम ने ना सिर्फ फाइनल में...

नेशनल डेस्क: आईपीएल 2025 अब अपने आखिरी मोड़ पर है। पूरे टूर्नामेंट में रोमांच, जोश और चौंकाने वाले मोड़ देखने को मिले। लेकिन सबसे बड़ी चर्चा का विषय है- रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर यानी RCB, जिसने इस बार इतिहास रचने की पूरी तैयारी कर ली है। टीम ने ना सिर्फ फाइनल में जगह बना ली है बल्कि अपने प्रदर्शन से सबको चौंका दिया है। इस बार की खास बात ये है कि फाइनल से पहले ही आईपीएल विजेता कप्तान डेविड वॉर्नर ने बड़ी भविष्यवाणी कर दी है और उनका दावा है कि RCB ही आईपीएल 2025 की चैंपियन बनने जा रही है।

वॉर्नर की भविष्यवाणी से मचा हलचल

ऑस्ट्रेलिया के स्टार बल्लेबाज और IPL 2016 के विजेता कप्तान डेविड वॉर्नर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ (पूर्व में ट्विटर) पर एक फैन के सवाल का जवाब देते हुए कहा, “मुझे लगता है कि RCB यह खिताब जीतने जा रही है और जोश हेजलवुड फाइनल में प्लेयर ऑफ द मैच होंगे।” डेविड वॉर्नर की ये बात यूं ही नहीं है, उन्होंने खुद सनराइजर्स हैदराबाद को 2016 में चैंपियन बनाया था। उस सीजन में उन्होंने 848 रन बनाकर लीडरशिप का बेहतरीन उदाहरण पेश किया था।
 


आरसीबी की फॉर्म में है दम

RCB ने इस बार रजत पाटीदार की कप्तानी में बहुत ही संतुलित और शानदार क्रिकेट खेला है। टीम का हर खिलाड़ी फॉर्म में नजर आ रहा है। बल्लेबाज़ी से लेकर गेंदबाज़ी तक टीम ने ऐसी लय पकड़ी है कि विरोधी टीमों के लिए उसे रोक पाना मुश्किल हो गया है। टीम ने प्वाइंट्स टेबल में दूसरा स्थान हासिल किया था और क्वालिफायर-1 में पंजाब किंग्स को 8 विकेट से हराकर सीधे फाइनल में जगह बनाई। यह जीत न केवल आत्मविश्वास बढ़ाने वाली रही बल्कि टीम के कॉम्बिनेशन को भी मजबूत किया।

विराट कोहली की शानदार वापसी

इस सीजन में विराट कोहली ने RCB के लिए एक बार फिर अपनी अहमियत साबित की है। उन्होंने 14 मैचों में 614 रन बनाए हैं, जिसमें 8 अर्धशतक शामिल हैं। कोहली का अनुभव और आत्मविश्वास टीम के लिए बेहद फायदेमंद साबित हुआ है। अहम मैचों में कोहली की बल्लेबाज़ी ने ना सिर्फ रन बोर्ड पर बढ़ाए बल्कि टीम को स्थिरता भी दी। वे इस सीजन के सबसे भरोसेमंद बल्लेबाजों में से एक बनकर उभरे हैं।

गेंदबाज़ी में जोस हेजलवुड की चमक

RCB की कामयाबी का एक बड़ा कारण उसकी गेंदबाजी भी रही है। जोस हेजलवुड इस सीजन में 21 विकेट लेकर विपक्षी बल्लेबाजों की नाक में दम कर चुके हैं। हेजलवुड की लाइन लेंथ और नई गेंद से स्विंग ने कई बार मैच को RCB की ओर मोड़ा है। फाइनल को लेकर वॉर्नर की भविष्यवाणी में उनका नाम प्लेयर ऑफ द मैच के तौर पर लेना इस बात का संकेत है कि हेजलवुड की भूमिका निर्णायक हो सकती है।

पाटीदार की कप्तानी में बदली टीम की किस्मत

रजत पाटीदार को कप्तानी की जिम्मेदारी इस बार सौंपी गई और उन्होंने सबको चौंकाते हुए बेहतरीन नेतृत्व दिया। उन्होंने सही समय पर रणनीति बनाई और बल्लेबाजों के साथ गेंदबाजों को भी सही दिशा में इस्तेमाल किया। टीम के युवा खिलाड़ी जितेश शर्मा और खुद पाटीदार ने भी बल्ले से अहम योगदान दिया है। यह कहना गलत नहीं होगा कि RCB का यह सीजन एक योजनाबद्ध तरीके से खेला गया सीजन रहा है।

फाइनल में अब किसका होगा मुकाबला?

अब RCB के सामने खिताबी जंग में जो टीम होगी वह तय होगी क्वालीफायर-2 के बाद जहां पंजाब किंग्स और मुंबई इंडियंस आमने-सामने होंगी। इस मैच की विजेता टीम को सीधे फाइनल का टिकट मिलेगा। हालांकि, जिस तरह से RCB ने प्रदर्शन किया है और जिस लय में टीम है, उसे हराना आसान नहीं होगा।

 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!