Edited By Radhika,Updated: 08 May, 2025 12:12 PM

पाकिस्तान स्थित आतंकी सरगना मसूद अजहर को भारत ने करारा जवाब देते हुए ऑपरेशन सिंदूर को अंजाम दिया है। सेना ने इस ऑपरेशन के तहत पाकिस्तान के अंदर 100 किलोमीटर तक घुसकर बहावलपुर में जैश-ए-मोहम्मद के मुख्यालय और अन्य आतंकी ठिकानों को पूरी तरह से तबाह कर...
नेशनल डेस्क: पाकिस्तान स्थित आतंकी सरगना मसूद अजहर को भारत ने करारा जवाब देते हुए ऑपरेशन सिंदूर को अंजाम दिया है। सेना ने इस ऑपरेशन के तहत पाकिस्तान के अंदर 100 किलोमीटर तक घुसकर बहावलपुर में जैश-ए-मोहम्मद के मुख्यालय और अन्य आतंकी ठिकानों को पूरी तरह से तबाह कर दिया है। यह कार्रवाई कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के जवाब में की गई है।
एयरस्ट्राइक में अजहर के 10 रिश्तेदार और 4 गुर्गे ढेर
भारत की इस सैन्य कार्रवाई में मसूद अजहर को काफी नुक्सान हुआ है। मसूद के 10 परिवारिक मेंबर और 4 खास गुर्गे इस हमले में मारे गए हैं। उसकी बड़ी बहन और उसका पति, भतीजा और उसकी पत्नी, भतीजी और उसके पांच बच्चे शामिल हैं। इसके अलावा, उसके चार करीबी गुर्गे भी इस हमले में मारे गए हैं।

जैश-ए-मोहम्मद ने हमले की पुष्टि की-
आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद ने एक बयान जारी कर इस घटना की पुष्टि की है। बहावलपुर के एक अस्पताल से आई तस्वीरों में मिसाइल हमले में घायल लोगों को ले जाती एम्बुलेंस देखी जा सकती हैं। इस एयरस्ट्राइक में आतंकियों द्वारा ठिकाने के तौर पर इस्तेमाल की जा रही एक मस्जिद भी पूरी तरह से ध्वस्त हो गई है। बीबीसी की पड़ताल में मस्जिद का गुंबद गिरा हुआ और अंदर छत व जमीन में बड़े छेद पाए गए हैं।

मसूद अजहर का बयान-
हमले के बाद जैश-ए-मोहम्मद के प्रमुख मसूद अजहर का बयान भी सामने आया है। उसने कहा कि भारत के मिसाइल हमले में उसके 10 रिश्तेदार मारे गए हैं और उसने दुख जताते हुए कहा कि 'अच्छा होता मैं भी मर जाता'।

शोक और प्रदर्शन का माहौल-
बुधवार को बहावलपुर में इस हमले में मारे गए लोगों के लिए शोक मनाया गया और सड़कों पर शवयात्रा निकाली गई। स्थानीय निवासियों ने इस हमले पर नाराजगी जताई और पाकिस्तानी झंडों में लिपटे ताबूतों की तस्वीरें सामने आई हैं।
पहलगाम हमले का बदला
गौरतलब है कि भारत ने यह सैन्य कार्रवाई दो सप्ताह पहले कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के जवाब में की है, जिसमें 25 लोगों की जान चली गई थी।