Edited By Rohini Oberoi,Updated: 14 May, 2025 04:18 PM

कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु और आसपास के इलाकों में मंगलवार को हुई मूसलाधार बारिश ने जिंदगी की रफ्तार को पूरी तरह से थाम दिया। कई इलाके जलमग्न हो गए सड़कों पर नदियों जैसा मंजर दिखा और निचले इलाकों में रहने वाले लोगों के घरों में पानी घुस गया। शहर के...
नेशनल डेस्क। कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु और आसपास के इलाकों में मंगलवार को हुई मूसलाधार बारिश ने जिंदगी की रफ्तार को पूरी तरह से थाम दिया। कई इलाके जलमग्न हो गए सड़कों पर नदियों जैसा मंजर दिखा और निचले इलाकों में रहने वाले लोगों के घरों में पानी घुस गया। शहर के उत्तरी और पूर्वी हिस्सों में बारिश का सबसे ज्यादा कहर बरपा जिससे 25 से ज्यादा पेड़ धराशायी हो गए और यातायात बुरी तरह से चरमरा गया।
बारिश बनी काल, 6 लोगों की गई जान
यह तेज बारिश सिर्फ आफत ही नहीं बल्कि कई लोगों के लिए जानलेवा भी साबित हुई। कर्नाटक के अलग-अलग जिलों में बारिश से जुड़ी घटनाओं में 6 लोगों की मौत हो गई। गडग में एक बाइक सवार तेज बहाव में बह गया तो गोकक में एक व्यक्ति नाले में गिरकर अपनी जान गंवा बैठा। कोप्पल और बेल्लारी में बिजली गिरने से दो-दो लोगों की मौत हो गई वहीं चिक्कमगलुरु और विजयपुरा में भी एक-एक व्यक्ति काल का ग्रास बन गया।

कलबुर्गी के घरों में सैलाब
कलबुर्गी जिले में भी बारिश ने जमकर कहर ढाया। तेज बारिश और गरज-चमक के साथ हुई बरसात के कारण नालों का पानी उफान मारकर लोगों के घरों में घुस गया। चिंचोली तालुक के सुलेपेट और बेनकनहल्ली गांव में हालात सबसे ज्यादा खराब रहे। यहां ग्रामीणों के घरों में रखा अनाज और अन्य घरेलू सामान पानी में भीग गया। लोग अपने घरों से पानी निकालने और सामान को बचाने के लिए बेबस नजर आए। कई घरों में पानी कमर तक भर गया जिससे अफरा-तफरी का माहौल बन गया।

हुबली और धारवाड़ भी पानी-पानी
हुबली और धारवाड़ में भी तेज बारिश ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दीं। हुबली के गणेशपेट और आनंद नगर जैसे इलाकों में पानी लोगों के घरों में घुस गया। लोग बाल्टी, मग और पाइपों की मदद से घरों से पानी निकालने की कोशिश करते दिखे। कई परिवारों को अपने घर खाली करने पड़े। लगातार बारिश के कारण पुणे-बेंगलुरु नेशनल हाईवे पर भी मंसूर के पास पानी भर गया जिससे लंबा ट्रैफिक जाम लग गया और यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा।
नगर निगम पर फूटा लोगों का गुस्सा
बारिश के बाद लोगों का गुस्सा बेंगलुरु महानगर पालिका (बीबीएमपी) पर फूट पड़ा। लोगों का कहना है कि हर साल बारिश में यही हाल होता है लेकिन नालियों की सफाई पर कोई ध्यान नहीं दिया जाता जिसके कारण पानी घरों में घुस जाता है। लोग बीबीएमपी को प्रशासन की घोर लापरवाही का जिम्मेदार ठहरा रहे हैं। उनका आरोप है कि समय रहते इंतजाम नहीं किए जाते और हर बार आम आदमी को बारिश की मार झेलनी पड़ती है।

अभी और बारिश का खतरा
मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि अगले 24 घंटों में भी बारिश जारी रह सकती है। ऐसे में लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है। प्रशासन की ओर से राहत और बचाव के लिए टीमें तैनात की गई हैं लेकिन कई इलाकों में अब भी लोग मदद का इंतजार कर रहे हैं। बेंगलुरु में इस अप्रत्याशित बारिश ने एक बार फिर शहर के बुनियादी ढांचे की पोल खोल दी है और लोगों को भारी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है।