Delhi Blast Case: लाल किला धमाका केस में नया खुलासा — संदिग्धों के पास थी दूसरी कार, 5 टीमें कर रहीं तलाश, राजधानी में हाई अलर्ट

Edited By Updated: 12 Nov, 2025 04:04 PM

delhi bomber delhi blast car red fort car blast ecosport car dl10ck0458

दिल्ली, हरियाणा और उत्तर प्रदेश की पुलिस टीमें अलर्ट मोड पर हैं और लाल रंग की फोर्ड ईकोस्पोर्ट कार की तलाश में बड़े पैमाने पर सर्च ऑपरेशन चला रही हैं। यह वही गाड़ी बताई जा रही है जिसका इस्तेमाल लाल किला धमाके में किया गया था। जांच एजेंसियों के...

नेशनल डेस्क: दिल्ली, हरियाणा और उत्तर प्रदेश की पुलिस ने लाल किला धमाके के संदर्भ में एक बड़े सर्च ऑपरेशन की शुरुआत कर दी है। जांच एजेंसियों ने जानकारी दी है कि धमाके में इस्तेमाल हुई सफेद ह्यूंडई i20 के अलावा संदिग्धों ने लाल रंग की फोर्ड ईकोस्पोर्ट कार का भी इस्तेमाल किया था। यह कार विशेष ध्यान का केंद्र बनी हुई है क्योंकि इसके रजिस्ट्रेशन नंबर DL10CK0458 है।

जांच के अनुसार, यह गाड़ी 22 नवंबर 2017 को राजौरी गार्डन आरटीओ में उमर उन नबी के नाम पर रजिस्टर हुई थी। पुलिस को सभी लाल फोर्ड ईकोस्पोर्ट कारों को रोकने और इस विशेष नंबर वाली गाड़ी को पकड़ने के निर्देश दिए गए हैं।

सभी क्षेत्रीय पेट्रोलिंग और नाकेबंदी पर तैनात अधिकारियों को सतर्क रहने और पूरी तरह सशस्त्र रहने को कहा गया है। किसी भी संदिग्ध गाड़ी की पहचान होते ही तुरंत उच्च अधिकारियों को सूचित करना अनिवार्य है। अधिकारियों ने स्पष्ट किया है कि वाहन को सुरक्षित तरीके से कब्जे में लेना और कानूनी प्रक्रिया के अनुसार कार्रवाई करना प्राथमिकता होगी।

तीनों राज्यों में पुलिस टीमें लगातार नाकेबंदी, सड़कों और बॉर्डर चेकिंग के माध्यम से इस गाड़ी की तलाश में जुटी हैं। अधिकारियों का मानना है कि इस ऑपरेशन से संदिग्धों के छिपने के रास्तों पर कड़ी नजर रखी जा सकेगी और धमाके से जुड़े सभी सुरागों को जल्द ही हाथ में लाया जा सकेगा।

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!