फरीदाबाद मॉड्यूल का खौफनाक खुलासा: डॉक्टर उमर का कटा हाथ मिला, CCTV और फोरेंसिक से उजागर हुआ डरावना सच

Edited By Updated: 11 Nov, 2025 12:47 PM

delhi red fort blast cctv delhi blast suspected suicide bomber dr umar u nab

दिल्ली के लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास सोमवार शाम एक हुंडई i20 कार में भयानक विस्फोट हुआ, जिसमें नौ लोग अपनी जान गंवा बैठे और 20 से अधिक लोग घायल हुए। शुरुआती जांच में यह स्पष्ट हुआ कि यह हमला किसी स्थानीय मॉड्यूल से जुड़ा था, जिसका मुख्य संदिग्ध...

नेशनल डेस्क:  दिल्ली के लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास सोमवार शाम एक हुंडई i20 कार में भयानक विस्फोट हुआ, जिसमें नौ लोग अपनी जान गंवा बैठे और 20 से अधिक लोग घायल हुए। शुरुआती जांच में यह स्पष्ट हुआ कि यह हमला किसी स्थानीय मॉड्यूल से जुड़ा था, जिसका मुख्य संदिग्ध डॉक्टर उमर उ नबी है। धमाके के स्थल से एक कटा हुआ हाथ बरामद हुआ, जिसे संभावित रूप से उमर का माना जा रहा है। DNA जांच के लिए पुलिस ने उमर के परिवार के सदस्य—मां और भाइयों—को हिरासत में लिया है।

हमले की परिस्थितियां और क्षति

धमाका सोमवार की शाम पीक आवर्स के दौरान हुआ। विस्फोट इतना जबरदस्त था कि कार के परखचे उड़ गए और आसपास के वाहन व राहगीर भी प्रभावित हुए। पुलिस और एनडीआरएफ की टीम तुरंत घटनास्थल पर पहुंची और बचाव कार्य शुरू किया। जांच में अब तक के प्रमुख सबूतों के आधार पर यह माना जा रहा है कि कार में विस्फोटक ड्राइवर द्वारा ही सक्रिय किए गए थे।

CCTV फुटेज ने खोला हमला करने वाले का राज़

सीसीटीवी फुटेज में एक नीली शर्ट में व्यक्ति कार के पास देखा गया, जिसे उमर के तौर पर पहचाना गया है। फोरेंसिक टीम ने ब्लास्ट साइट से बरामद कटे हुए हाथ को कार ड्राइवर का बताया है। अब कश्मीर में उमर के परिवार से DNA सैंपल लेकर इस पहचान को पुख्ता किया जा रहा है।

डॉक्टर उमर की पृष्ठभूमि

जांच में सामने आया है कि डॉक्टर उमर पुलवामा, जम्मू-कश्मीर के निवासी हैं और 24 फरवरी 1989 को जन्मे हैं। उनके पिता गुलाम नबी भट पहले सरकारी शिक्षक थे, लेकिन मानसिक बीमारी के कारण कई साल पहले नौकरी छोड़ चुके थे। उमर ने श्रीनगर के गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज से एमडी मेडिसिन की डिग्री ली और जीएमसी अनंतनाग में सीनियर रेजिडेंट के रूप में काम किया। वर्तमान में वह फरीदाबाद के अल-फलाह मेडिकल कॉलेज में असिस्टेंट प्रोफेसर थे।

फरीदाबाद मॉड्यूल और रेडिकल नेटवर्क

जांचकर्ताओं के मुताबिक उमर फरीदाबाद मॉड्यूल का हिस्सा था, जिसमें अन्य मेडिकल प्रोफेशनल्स भी शामिल थे। इस समूह ने एन्क्रिप्टेड टेलीग्राम चैनलों के जरिए रेडिकल विचारधारा को फैलाया और विस्फोटक जुटाने और नेटवर्क बनाने जैसी गतिविधियों को अंजाम दिया। डॉक्टर अदील, उमर का करीबी सहयोगी, भी इसी जांच के दायरे में है। फरीदाबाद पुलिस ने मॉड्यूल के खिलाफ छापेमारी की थी, जिसके बाद उमर फरार हो गया।

जांच का दायरा और अगले कदम

पुलिस पूरे दिल्ली-एनसीआर और जम्मू-कश्मीर में व्यापक जांच कर रही है। घटनास्थल से मिले फोरेंसिक सबूत, CCTV फुटेज और परिवार से लिए DNA सैंपल जांच के मुख्य हिस्से हैं। इस हमले ने राजधानी में सुरक्षा की संवेदनशीलता को बढ़ा दिया है और अधिकारियों को सतर्क कर दिया है।

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!