ममदानी के विजय भाषण का अंत ‘धूम मचा ले’ गीत के साथ, न्यूयॉर्क के नए मेयर का Bollywood swag वायरल (Video)

Edited By Updated: 05 Nov, 2025 05:23 PM

dhoom machale mamdani ends victory speech with famous bollywood song

भारतीय फिल्म निर्माता मीरा नायर के बेटे जोहरान ममदानी न्यूयॉर्क के नए मेयर बने। उन्होंने जीत के बाद अपना भाषण फिल्म “धूम” के गाने ‘धूम मचा ले’ के साथ खत्म किया। उनके प्रचार में भी बॉलीवुड गानों का इस्तेमाल हुआ था। यह जीत भारतीय-अमेरिकी समुदाय के लिए...

New York: न्यूयॉर्क का मेयर चुने जाने के बाद जोहरान ममदानी का विजय भाषण 2004 की फिल्म ‘‘धूम'' के बहुचर्चित गीत ‘धूम मचा ले' के साथ समाप्त हुआ, जो बॉलीवुड से उनके लगाव को दर्शाता है। प्रसिद्ध भारतीय फिल्म निर्माता मीरा नायर और भारतीय मूल के युगांडा के लेखक महमूद ममदानी के पुत्र जोहरान ममदानी ने पूर्व गवर्नर एंड्रयू कुओमो और रिपब्लिकन पार्टी के कर्टिस स्लिवा को हराया है। ममदानी ने सैकड़ों समर्थकों के सामने ‘‘न्यूयॉर्क, यह शक्ति आपकी है। यह शहर आपका है। धन्यवाद'' कहकर अपना भाषण समाप्त किया, तभी पृष्ठभूमि में अभिषेक बच्चन और जॉन अब्राहम अभिनीत इस फिल्म का शीर्षक गीत बजने लगा।

 

भाषण समाप्त होने पर ममदानी की पत्नी रमा दुवाजी और उनके माता-पिता भी मंच पर पहुंचे, और इसी दौरान पृष्ठभूमि में यह ‘धूम मचा ले' की धुन लगातार बजती रही। यह पहली बार नहीं है जब युगांडा के कंपाला में पले-बढ़े और सात साल की उम्र में अपने परिवार के साथ न्यूयॉर्क शहर आ बसे ममदानी ने हिंदी सिनेमा की लोकप्रियता का इस्तेमाल किया है। न्यूयॉर्क के भारतीय-अमेरिकी मतदाताओं तक पहुंचने के लिए ममदानी के कई चुनाव प्रचार वीडियो में मशहूर हिंदी फिल्मों के गानों और संवादों का इस्तेमाल किया गया, जो काफी असरदार रहा। 

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!