Edited By Pardeep,Updated: 01 Apr, 2023 02:35 AM

पश्चिम बंगाल में हावड़ा और आसनसोल-दुर्गापुर कमिश्नरेट के कुछ हिस्सों में जिला प्रशासन ने शुक्रवार से कल अपराह्न दो बजे तक इंटरनेट सेवा पर रोक लगा दी है।
कोलकाताः पश्चिम बंगाल में हावड़ा और आसनसोल-दुर्गापुर कमिश्नरेट के कुछ हिस्सों में जिला प्रशासन ने शुक्रवार से कल अपराह्न दो बजे तक इंटरनेट सेवा पर रोक लगा दी है।
हावड़ा की जिलाधिकारी मुक्ता आर्य ने आज क्षेत्र में हुई हिंसा के मद्देनजर, उत्तेजक संदेशों और वीडियो को प्रतिबंधित करने के लिए दूरसंचार, इंटरनेट और केबल सेवा प्रदाताओं को नोटिस जारी किया। प्रशासन ने दो कमिश्नरेट में कल दो बजे तक इंटरनेट सेवा बंद कर दी गई है।
उल्लेखनीय है कि रामनवमी पर पश्चिम बंगाल में हावड़ा के काजीपाडा इलाके में शोभायात्रा के दौरान दो समूहों के बीच झड़प, वाहनों में आगजनी और पत्थरबाजी की घटना भी सामने आई थी।