न्यू ईयर पर Khatu Shyam को लेकर बड़ा फैसला! इतनी तारीख तक VIP दर्शन पर लगी रोक, सभी के लिए होगी एक जैसी लाइन

Edited By Updated: 30 Dec, 2025 12:19 PM

a wave of faith surged in khatu shyam ji vip darshans banned until january 5

नए साल के स्वागत और एकादशी के पावन अवसर पर राजस्थान के प्रसिद्ध खाटू श्याम मंदिर में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए प्रशासन ने कड़े कदम उठाए हैं। सुरक्षा और सुचारू व्यवस्था बनाए रखने के लिए मंदिर कमेटी ने 5 जनवरी तक वीआईपी (VIP) दर्शनों पर...

Khatu Shyam Update: नए साल के स्वागत और एकादशी के पावन अवसर पर राजस्थान के प्रसिद्ध खाटू श्याम मंदिर में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए प्रशासन ने कड़े कदम उठाए हैं। सुरक्षा और सुचारू व्यवस्था बनाए रखने के लिए मंदिर कमेटी ने 5 जनवरी तक वीआईपी (VIP) दर्शनों पर पूरी तरह पाबंदी लगा दी है। प्रशासन का अनुमान है कि इस एक हफ्ते के दौरान करीब 30 लाख श्रद्धालु बाबा श्याम के दरबार में हाजिरी लगाएंगे।

2 जनवरी तक चलेगा विशेष मेला

खाटूधाम में पांच दिवसीय नववर्ष मेले की शुरुआत हो चुकी है जो 2 जनवरी तक चलेगा। भीड़ को नियंत्रित करने के लिए इस बार फाल्गुन मेले (लक्खी मेला) जैसी सख्त व्यवस्थाएं लागू की गई हैं। अब अमीर हो या गरीब सबको एक ही कतार में लगकर दर्शन करने होंगे। मंदिर प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि किसी भी प्रकार की सिफारिश या विशेष पास काम नहीं करेगा ताकि आम भक्तों को परेशानी न हो।

यह भी पढ़ें: WhatsApp Features 2026: अब चैट में दिखेगा न्यू ईयर का रंग! WhatsApp ने जोड़े नए स्टिकर और इफेक्ट्स

नो व्हीकल ज़ोन और नया रूट चार्ट

बढ़ती भीड़ के कारण खाटूश्यामजी क्षेत्र को नो व्हीकल ज़ोन घोषित कर दिया गया है। रींगस से आने वाले पैदल यात्रियों के लिए एक विस्तृत मार्ग (रूट) तय किया गया है। रींगस रोड से होते हुए लखदातार मैदान और कुमावत कृषि फार्म के रास्ते श्रद्धालु मुख्य मंदिर पहुंचेंगे। मुख्य मेला मैदान में 14 कतारें बनाई गई हैं ताकि एक साथ हजारों लोग कतारबद्ध होकर आगे बढ़ सकें। रींगस से आने वाले वाहन 52 बीघा सरकारी पार्किंग में खड़े होंगे।पलसाना की ओर से आने वाले वाहनों को सांवलपुरा किसान गौशाला के पास रोका जाएगा।

यह भी पढ़ें: Warning 2026: खतरे की घंटी! लाखों लोगों पर मंडराया संकट, इस गंभीर चेतावनी से मचा हड़कंप

एकादशी पर महकेगा बाबा का दरबार

आज यानी 30 दिसंबर को एकादशी के विशेष अवसर पर बाबा श्याम का भव्य श्रृंगार किया जाएगा। मंदिर कमेटी के अनुसार, पूरे दरबार को देश-विदेश के सुगंधित फूलों और आकर्षक आर्टिफिशियल सामग्री से सजाया गया है। पूरा खाटूधाम इस समय 'हारे के सहारे' के जयकारों से गूंज रहा है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!