DMart ने दिखाया दम! मुनाफा पहुंचा 685 करोड़, मार्केट में बढ़ी उम्मीदें

Edited By Updated: 12 Oct, 2025 02:15 PM

dmart posts strong quarter profit up 3 85 to 685 crore

रिटेल चेन DMart का संचालन करने वाली कंपनी एवेन्यू सुपरमार्ट्स लिमिटेड के शेयर सोमवार को शेयर बाजार के फोकस में रहने वाले हैं। कंपनी ने शनिवार को वित्त वर्ष 2026 की दूसरी तिमाही (जुलाई-सितंबर) के नतीजे जारी किए हैं जिनमें शानदार ग्रोथ देखने को मिली...

नेशनल डेस्क। रिटेल चेन DMart का संचालन करने वाली कंपनी एवेन्यू सुपरमार्ट्स लिमिटेड के शेयर सोमवार को शेयर बाजार के फोकस में रहने वाले हैं। कंपनी ने शनिवार को वित्त वर्ष 2026 की दूसरी तिमाही (जुलाई-सितंबर) के नतीजे जारी किए हैं जिनमें शानदार ग्रोथ देखने को मिली है।

तिमाही नतीजों की मुख्य बातें

कंपनी ने सितंबर तिमाही में मुनाफे और रेवेन्यू दोनों में बढ़ोतरी दर्ज की है:

नेट प्रॉफिट (PAT): कंपनी का नेट प्रॉफिट पिछले साल की समान तिमाही के ₹659.44 करोड़ के मुकाबले 3.85% उछलकर ₹684.85 करोड़ तक पहुंच गया।

यह भी पढ़ें: फिर शोक में डूबी Music Industry, राजवीर जवंदा के बाद अब इस फेमस सिंगर ने दुनिया को कहा अलविदा

ऑपरेशनल रेवेन्यू: परिचालन से होने वाला राजस्व (Revenue from Operations) 15.45% बढ़कर ₹16,676.30 करोड़ हो गया जो पिछले साल ₹14,444.50 करोड़ था।

कुल आय और व्यय: सितंबर तिमाही में कंपनी की कुल आय ₹16,695.87 करोड़ रही जबकि कुल व्यय 16% बढ़कर ₹15,751.08 करोड़ हो गया।

PunjabKesari

मार्जिन पर हल्का दबाव

हालांकि दमदार रेवेन्यू ग्रोथ के बावजूद कंपनी के प्रॉफिट आफ्टर टैक्स (PAT) मार्जिन में हल्की गिरावट आई है। यह वित्त वर्ष 2025 की दूसरी तिमाही के 4.6% से घटकर इस तिमाही में 4.1% रहा।

स्टोर विस्तार और ग्रोथ

एवेन्यू सुपरमार्ट्स लिमिटेड के सीईओ अंशुल असावा ने नतीजों पर टिप्पणी करते हुए कहा कि कंपनी की ग्रोथ मजबूत रही है। हमारा रेवेन्यू पिछले साल के मुकाबले 15.4% बढ़ा जबकि कर-पश्चात लाभ (PAT) में 5.1% की बढ़ोतरी हुई। दो साल और उससे पुराने DMart स्टोर्स की ग्रोथ रेट वित्त वर्ष 2026 की दूसरी तिमाही में 6.8% रही जो एक सकारात्मक संकेत है। कंपनी ने इस तिमाही के दौरान 8 नए स्टोर खोले हैं। 30 सितंबर 2025 तक DMart के कुल स्टोर्स की संख्या 432 हो गई है।

PunjabKesari

सोमवार को शेयर मार्केट की नजर

कंपनी के दमदार नतीजों के बाद सोमवार को एवेन्यू सुपरमार्ट्स के शेयरों में हलचल देखने को मिल सकती है। शुक्रवार को शेयर मामूली बढ़त के साथ ₹4319.70 पर बंद हुआ था। शेयर का 52-हफ्तों का हाई लेवल ₹4916.30 है जबकि लो लेवल ₹3,337.10 है।

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!