Edited By Pardeep,Updated: 23 Dec, 2025 02:27 AM

महिंद्रा XEV 9e को लेकर मार्केट में काफी चर्चा है, लेकिन कई यूजर्स और ऑटो एक्सपर्ट्स का मानना है कि यह इलेक्ट्रिक कार उम्मीदों पर खरी नहीं उतरी। परफॉर्मेंस, रेंज और फीचर्स की वजह से इसे सबसे कमजोर EV कारों में शामिल किया जा रहा है।
नेशनल डेस्कः महिंद्रा की नई इलेक्ट्रिक SUV XEV 9e को लेकर बाजार में काफी चर्चा है, लेकिन अब कुछ यूजर्स और ऑटो एक्सपर्ट्स इसके प्रदर्शन को लेकर सवाल उठा रहे हैं। कई लोगों का कहना है कि यह इलेक्ट्रिक कार उम्मीदों पर खरी नहीं उतर पा रही है, खासतौर पर परफॉर्मेंस, रेंज और भरोसेमंद तकनीक के मामले में।
हाईवे पर बंद हुई कार, यूजर का फूटा गुस्सा
सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो में एक युवक अपनी महिंद्रा XEV 9e को लेकर बेहद नाराज नजर आ रहा है। युवक का कहना है कि उसकी कार हाईवे पर अचानक बंद हो गई, जबकि गाड़ी में अभी भी 40 से 50 किलोमीटर की रेंज बाकी दिखा रही थी। वीडियो में युवक गुस्से में कहता है, “जिंदगी में कुछ भी करो, लेकिन महिंद्रा की ये इलेक्ट्रिक कार कभी मत खरीदना।” यूजर के मुताबिक, इतनी रेंज होने के बावजूद कार का बीच रास्ते में बंद हो जाना बेहद खतरनाक है, खासकर हाईवे जैसी जगह पर, जहां जान को भी खतरा हो सकता है।
EV तकनीक पर उठे सवाल
इस घटना के बाद इलेक्ट्रिक कारों की रेंज एक्यूरेसी और बैटरी मैनेजमेंट सिस्टम पर भी सवाल खड़े हो गए हैं। ऑटो एक्सपर्ट्स का मानना है कि EV में दिखाई जाने वाली रेंज और असल में मिलने वाली रेंज के बीच अंतर होना ग्राहकों के भरोसे को कमजोर करता है।
महिंद्रा XEV 9e की लॉन्च जानकारी
आपको बता दें कि महिंद्रा ने अपनी नई इलेक्ट्रिक SUV XEV 9e (या XEV 9S) को 27 नवंबर 2025 को भारतीय बाजार में लॉन्च किया था। यह महिंद्रा की पहली ऑल-इलेक्ट्रिक थ्री-रो SUV है। कंपनी के Born Electric प्लेटफॉर्म पर आधारित है। महिंद्रा के EV पोर्टफोलियो को मजबूत करने के लिए लाई गई है। इस SUV से कंपनी को काफी उम्मीदें थीं, क्योंकि यह फैमिली और लॉन्ग ड्राइव यूजर्स को ध्यान में रखकर बनाई गई है।
कंपनी की प्रतिक्रिया का इंतजार
फिलहाल इस वायरल वीडियो और शिकायत को लेकर महिंद्रा की तरफ से कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है। ऐसे में अब देखना होगा कि कंपनी इस समस्या पर क्या सफाई देती है और क्या कोई तकनीकी अपडेट या समाधान ग्राहकों को दिया जाता है।