उतराखंडवासियों के लिए बड़ी खबर,  भारी बारिश के चलते सरकार ने लिया ये बड़ा फैसला

Edited By Updated: 03 Jul, 2025 02:35 PM

due to heavy rains uttarakhand government took this big decision

उत्तराखंड में भीषण बारिश का प्रकोप जारी है। लगातार हो रही बारिश के कारण कहीं नदियाँ उफान पर हैं, तो कहीं भूस्खलन देखने को मिल रहा है। इस वजह से चार धाम यात्रा पर जाने वाले श्रद्धालुओं को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

नेशनल डेस्क: उत्तराखंड में भीषण बारिश का प्रकोप जारी है। लगातार हो रही बारिश के कारण कहीं नदियाँ उफान पर हैं, तो कहीं भूस्खलन देखने को मिल रहा है। इस वजह से चार धाम यात्रा पर जाने वाले श्रद्धालुओं को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इसी बीच उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने एक बड़ा और महत्वपूर्ण फैसला लिया है।

सीएम धामी ने कहा, "तीर्थयात्रियों की सुरक्षा हमारी प्राथमिकता"

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने जानकारी देते हुए कहा, "मौसम की मौजूदा स्थिति को देखते हुए चार धाम यात्रा को अस्थायी रूप से रोक दिया गया है। भविष्य में हम मौसम के हालात को देखकर ही यात्रा को आगे बढ़ाएंगे। जब यात्रा करना सुरक्षित होगा, तभी इसे दोबारा शुरू किया जाएगा। यात्रा के दौरान हमारी सबसे बड़ी प्राथमिकता सभी तीर्थयात्रियों की सुरक्षा है। हमारे सभी जिला अधिकारी,आपदा प्रबंधन दल, NDRF और SDRF की टीमें पूरी तरह से तैयार हैं और राहत कार्यों में जुटी हुई हैं।"

PunjabKesari

ये भी पढ़ें- बागेश्वर धाम में हुआ हादसा, टिन शेड गिरने से एक व्यक्ति की मौत, आठ लोग घायल

सोनप्रयाग में फंसे 40 से ज़्यादा यात्रियों को बचाया गया

आपको बता दें कि रुद्रप्रयाग ज़िले के सोनप्रयाग में लगातार हो रही बारिश के कारण भूस्खलन हुआ है। इस भूस्खलन के कारण केदारनाथ से लौट रहे 40 से ज़्यादा श्रद्धालु फंस गए थे। सोनप्रयाग भूस्खलन क्षेत्र के पास फंसे इन सभी 40 श्रद्धालुओं को राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल (SDRF) ने सफलतापूर्वक रेस्क्यू कर लिया है।

ये भी पढ़ें- सावधान! Income Tax Dept ने सख्त किए नियम, ITR फाइल करते समय की गई ये गलती, आपको पहुंचा सकती है जेल

एक अधिकारी ने बताया कि भारी बारिश के कारण सोमवार की देर रात करीब 10 बजे भूस्खलन हुआ, जिससे रास्ता बाधित हो गया। अचानक मलबा गिरने से कई श्रद्धालु वहीं फंस गए थे। इस घटना की जानकारी मिलते ही SDRF की टीमों को तुरंत घटनास्थल पर भेजा गया और तीर्थयात्रियों को बचाने के लिए रात भर बचाव अभियान चलाया गया, जिसके बाद सभी फंसे हुए लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। उत्तराखंड में मानसून के सक्रिय होने के बाद से भूस्खलन और नदियों का जलस्तर बढ़ने की घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं, जिससे पहाड़ों में यात्रा करना जोखिम भरा हो गया है। प्रशासन लोगों से सुरक्षित रहने और अनावश्यक यात्रा से बचने की अपील कर रहा है।

 

 

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!