सावधान! Income Tax Dept ने सख्त किए नियम, ITR फाइल करते समय की गई ये गलती, आपको पहुंचा सकती है जेल

Edited By Updated: 03 Jul, 2025 01:51 PM

caution this mistake made while filing itr can land you in jail

अगर आप अपना ITR भरने जा रहे हैं, तो यह खबर आपके लिए है। ITR फाइल करते समय आपको पहले से कहीं ज़्यादा सावधानी बरतने की ज़रूरत है, क्योंकि आयकर विभाग ने नियमों को और सख्त बना दिया है।

नेशनल डेस्क: अगर आप अपना ITR भरने जा रहे हैं, तो यह खबर आपके लिए है। ITR फाइल करते समय आपको पहले से कहीं ज़्यादा सावधानी बरतने की ज़रूरत है, क्योंकि आयकर विभाग ने नियमों को और सख्त बना दिया है। यदि कोई टैक्सपेयर अपनी आय छुपाता है, गलत तरीके से टैक्स छूट का दावा करता है या इनकम सोर्स की सही जानकारी नहीं देता है, तो उस पर कड़ी कार्रवाई हो सकती है।

PunjabKesari

जुर्माने के साथ हो सकती है जेल भी

आयकर विभाग के पास अब एक बहुत मजबूत सिस्टम है, जिससे इस तरह की गड़बड़ियां आसानी से पकड़ में आ जाती हैं। अगर गलती अनजाने में हुई हो या जानबूझकर तो आपकी आय पर लगने वाले टैक्स का 200% तक जुर्माना लगाया जा सकता है। इस पर 24% ब्याज भी चुकाना पड़ सकता है।

ये भी पढ़ें- बागेश्वर धाम में हुआ हादसा, टिन शेड गिरने से एक व्यक्ति की मौत, आठ लोग घायल

इससे भी गंभीर बात यह है कि यदि विभाग को यह पता चलता है कि आपने खुद धोखाधड़ी करने की कोशिश की है, तो इस स्थिति में जेल तक हो सकती है। सबसे ज़रूरी बात यह है कि अगर आप किसी CA या किसी और से अपना ITR फाइल करवाते हैं और कहीं कोई चूक हो जाती है, तो इसके लिए भी आप ही जिम्मेदार माने जाएंगे।

PunjabKesari

ये भी पढ़ें- विधवा महिलाओं के लिए इस राज्य सरकार ने लिया बड़ा फैसला- अब हर महीने मिलेंगे 4000 रुपए

ITR फाइल करते समय इन गलतियों से बचें

कुछ सामान्य गलतियाँ हैं जो आपको भारी पड़ सकती हैं:

  • गलत ITR फॉर्म चुनना: अपनी आय और स्रोत के हिसाब से सही ITR फॉर्म का चुनाव करना बेहद ज़रूरी है।
  • बिना किसी प्रूफ के कटौती का दावा करना: बिना उचित दस्तावेज़ों के किसी भी तरह की टैक्स कटौती (डिडक्शन) का दावा न करें।
  • किराए या ब्याज के रूप में होने वाली अतिरिक्त आय की जानकारी न देना: अगर आपको किराए या बैंक ब्याज से कोई अतिरिक्त आय हो रही है, तो उसकी सही जानकारी ज़रूर दें।
  • पर्सनल खर्चों को बिजनेस एक्सपेंस दिखाना: व्यक्तिगत खर्चों (जैसे यात्रा या खाने-पीने के खर्च) को व्यापार के खर्च के रूप में दिखाना धोखाधड़ी माना जाएगा।

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!