Breaking




भारतीय चुनाव आयोग ने ओरिएंटेशन प्रोग्राम आयोजित किया

Edited By Archna Sethi,Updated: 10 Apr, 2025 07:38 PM

election commission of india organised orientation programme

भारतीय चुनाव आयोग ने ओरिएंटेशन प्रोग्राम आयोजित किया


चंडीगढ़, 10 अप्रैल:(अर्चना सेठी) भारत के चुनाव आयोग ने बुधवार को सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के मीडिया नोडल अधिकारियों, सोशल मीडिया नोडल अधिकारियों और लोक संपर्क अधिकारियों के लिए इंडिया इंटरनेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ डेमोक्रेसी एंड इलेक्शन मैनेजमेंट (आई आई आई डी ई एम ), नई दिल्ली में एक दिवसीय ओरिएंटेशन कार्यक्रम का आयोजन किया। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्देश्य चुनाव अधिकारियों और मीडिया के बीच समन्वय को मजबूत करना और पूर्व-निर्धारित पहलों को आगे बढ़ाना था।

इस कार्यक्रम में देश भर के 28 राज्यों और 8 केंद्र शासित प्रदेशों से मीडिया अधिकारियों ने भाग लिया। पंजाब से अतिरिक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी (एसीईओ) हरीश नैयर और सूचना एवं लोक संपर्क अधिकारी नरिंदर पाल सिंह जगदियो ने भाग लिया ।

ओरिएंटेशन कार्यक्रम का उद्देश्य विधिक ढांचे—जैसे जन प्रतिनिधित्व अधिनियम 1950 और 1951, मतदाता सूची नियम 1960, निर्वाचन नियम 1961 और चुनाव आयोग द्वारा समय-समय पर जारी दिशा-निर्देशों के तहत—विभिन्न मीडिया प्लेटफॉर्म्स के माध्यम से जानकारी और सूचनाओं के प्रसार, गलत जानकारी का मुकाबला करने और मतदाता जागरूकता को प्रोत्साहित करने हेतु एक प्रभावशाली संचार रणनीति विकसित करना था।

अपने संबोधन में भारत के मुख्य निर्वाचन आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने चुनाव प्रक्रिया में मीडिया की भूमिका को महत्वपूर्ण बताते हुए, वर्तमान डिजिटल युग में मतदाताओं का चुनाव प्रणाली पर विश्वास बनाए रखने के लिए तथ्यों पर आधारित, समय पर और पारदर्शी संचार के महत्व पर बल दिया। उन्होंने कहा कि मीडिया अधिकारियों को इस दिशा में और अधिक सक्रिय होना पड़ेगा और पहल करते हुए यह सुनिश्चित करना होगा कि मतदाताओं तक सटीक, तथ्य-आधारित जानकारी पहुंचे। उन्होंने यह भी कहा कि किसी भी गलत सूचना, भ्रांति या अफवाह का मुकाबला केवल और केवल सत्य, सटीक और तथ्यपूर्ण जानकारी से ही किया जा सकता है और इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए देश भर के मीडिया अधिकारी मीडिया के विभिन्न प्लेटफॉर्म्स का सुव्यवस्थित और सार्थक उपयोग करें।

 

Let's Play Games

Game 1
Game 2
Game 3
Game 4
Game 5
Game 6
Game 7
Game 8

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!